अभिनेत्री कैटी होम्स पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की पत्नी जैकी कैनेडी की भूमिका करेंगी।
वेबसाइट "पीपुल डॉट कॉम" के मुताबिक कैटी हिस्ट्री चैनल की लघु कार्यक्रम श्रृंखला "द कैनेडीज" में यह भूमिका करेंगी। आठ घंटे की इस लघु श्रृंखला का प्रसारण 2011 में होगा। इस श्रृंखला में अभिनेता ग्रेग किनियर राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की भूमिका करेंगे। कनाडाई अभिनेता बैरी पीपर रॉबर्ट कैनेडी की भूमिका करेंगे।
वर्ष 2008 में प्रसारित कार्यक्रम "जॉन एडम्स" में बेंजामिन फ्रेंकलिन की भूमिका कर चुके ब्रिटिश अभिनेता टॉम विल्किंसन इस कार्यक्रम में जो कैनेडी सीनियर की भूमिका में दिखेंगे।
Thursday, April 29, 2010
जैकी कैनेडी की भूमिका में कैटी
तीन-चार साल में निर्देशक बन सकता हूं: अक्षय
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने स्वीकार किया है कि वह कुछ वर्षो बाद निर्देशन भी कर सकते हैं। अक्षय ने "नमस्ते लंदन" फिल्म लिखी थी, "हरी ओम प्रोडक्शंस" के साथ उन्होंने निर्माण की दुनिया में कदम रखा और कई मार-ध़ाड से भरपूर व हास्य फिल्मों में अभिनय किया है।
अक्षय ने एक साक्षात्कार में कहा, ""मैंने "नमस्ते लंदन" लिखी थी। मैंने "वक्त-द रेस अगेंस्ट टाइम" का विचार दिया था। मैं बैठता नहीं हूं और कहानियां नहीं लिखता। मैं लोगों से मिलता हूं और यदि उनकी कहानियां मुझे छूती हैं तो मैं उन्हें ब़डे पर्दे पर उतारने की कोशिश करता हूं। "नमस्ते लंदन" का किरदार वास्तविक था। वह जालंधर का मेरा एक मित्र है। उसके साथ ऎसा हुआ था।""
अपनी निर्देशन योजनाओं के विषय में बताते हुए अक्षय ने कहा, ""अभी मेरी ऎसी कोई योजना नहीं है लेकिन आगे के विषय में आप नहीं जानते हैं। यदि तीन साल पहले आप मुझसे फिल्म निर्माण के विषय में पूछते तो मैं मना कर देता लेकिन बाद में मैं एक निर्माता बना। फिल्मोद्योग में कुछ भी हो सकता है। तीन-चार साल बाद शायद मैं एक फिल्म का निर्देशन भी करूंगा।""
अक्षय की अगली फिल्म "हाउसफुल" शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है। निर्देशक साजिद खान ने इस फिल्म में उन्हें दुनिया के सबसे अभागे ल़डके के रूप में पेश किया है लेकिन अक्षय कहते हैं कि वह अपनी वास्तविक जिंदगी में बहुत भाग्यशाली हैं। अक्षय कहते हैं, ""मैं अपने जीवन में भाग्यशाली रहा हूं। मैंने एक अच्छा करियर बनाया है। फिल्मोद्योग में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी पाया है वह सब मेरे भाग्य और क़डी मेहनत से ही मिला है।""
ब्रिटेन, इटली, हांगकांग और भारत में फिल्मायी गई "हाउसफुल" में अक्षय के साथी दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता, जिया खान, अर्जुन रामपाल और रितेश देशमुख ने अभिनय किया है।
नाओमी कैम्पबेल मास्को में चैरिटी शो करेंगी
सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल ने 25 मई को मास्को में एक चैरिटी शो आयोजित करने की घोषणा की है। कैम्पबेल गरीब परिवारों की मदद के लिए यह शो आयोजित करना चाहती हैं।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवास्ती के मुताबिक इस शो को "नीयोन" नाम दिया गया है। "फैशन फॉर रिलीफ" और "आयरिस फाउंडेशन" इसका आयोजन कर रहे हैं। इस चैरिटी शो के तहत एक संगीत समारोह, एक फैशन शो और एक नीलामी कार्यक्रम का आयोजन होगा। इससे होने वाली कमाई को परोपकार के लिए दान कर दी जाएगी, जिससे गरीब परिवारों की मदद होगी।
फिलहाल शादी नहीं: कोवेल
संगीत दिग्गज सिमोन कोवेल ने उन खबरों को खारिज कर दिया है कि वह शादी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं।
वेबसाइट "डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके" के अनुसार कोवेल ने कहा, ""कई लोग मेरी शादी की बातें कर रहे हैं। फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है।"" उन्होंने कहा, ""अभी कुछ तय नहीं है। मैं इसके बारे में कुछ ऎलान नहीं कर सकता। जब मुझे और मेरी दोस्त मेझगन को उचित लगेगा तो हम शादी की घोषणा करेंगे।""
दशक की सबसे हॉट जो़डी सलमान-कैटरीना : सर्वेक्षण
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ भले ही अपने रिश्ते को लेकर खामोश रहें लेकिन एमएसएन इंडिया द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में उन्हें दशक की सबसे हॉट जो़डी चुना गया है। सर्वेक्षण में अभिनेता शाहरूख खान को दशक का सुपरस्टार चुना गया है। सलमान-कैटरीना ने अभिषेक बच्चान-ऎश्वर्या राय, बिपाशा बसु-जॉन अब्राहम और सैफ अली खान-करीना कपूर को पीछे छो़डते हुए सर्वेक्षण में यह स्थान हासिल किया है।
एमएसएन इंडिया ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण कराया था, जिसमें उसने अपने पाठकों से अपने पसंदीदा बॉलीवुड कलाकारों को डिकेड स्पेशल फॉर बॉलीवुड की विभिन्न श्रेणियों में वोट देने के लिए कहा था। दशक की सबसे हॉट जो़डी की श्रेणी में 38,648 पाठकों ने वोट दिए थे। इस श्रेणी में सलमान और कैटरीना की जो़डी ने 36 प्रतिशत वोट हासिल कर पहला स्थान पाया है। अभिषेक-ऎश्वर्या की जो़डी को 27 प्रतिशत, बिपाशा-जॉन को 13 प्रतिशत और करीना-सैफ को केवल छह प्रतिशत वोट मिले हैं।
कैटरीना को दशक की सबसे आकर्षक अभिनेत्री भी चुना गया है। उन्हें इस श्रेणी में सर्वेक्षण में 33 प्रतिशत वोट मिले हैं। बिपाशा को 13 प्रतिशत, ऎश्वर्या को 10 प्रतिशत और प्रियंका चोप़डा को केवल नौ प्रतिशत वोट मिले हैं। शाहरूख को दशक का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। उन्हें 29 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि आमिर खान को 26 प्रतिशत और अमिताभ बच्चान को 16 प्रतिशत वोट मिले हैं।
फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की आग को दशक की नाकामयाब फिल्म चुना गया है, फिल्म को 48 प्रतिशत वोट मिले हैं। इस श्रेणी में आग के बाद द्रोण, लव स्टोरी 2050 और टशन का नाम आता है। दशक के सबसे हॉट चुंबन दृश्य के लिए मर्डर फिल्म के इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के चुंबन दृश्य को 39 प्रतिशत वोटों के साथ चुना गया है। उनके बाद धूम 2 में ऋतिक-ऎश्वर्या के चुंबन दृश्य को 21 प्रतिशत वोट मिले हैं।
कुर्बान में सैफ-करीना के चुंबन दृश्य को 16 प्रतिशत और गुरू में आर. माधवन-विद्या बालन के चुंबन दृश्य को सात प्रतिशत वोट मिले हैं।
3 इडियट्स के रिकॉर्ड तोड देगी हाउसफुल: साजिद
निर्देशक साजिद खान का मानना है कि उनकी फिल्म हाउसफुल कमाई में बनाए गए 3 इडियट्स के सारे रिकॉड्र्स तोड देगी। साजिद के अनुसार रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए है।
आमिर खान अभिनीत इस फिल्म ने आय के नए कीर्तिमान बनाए है और उसे किसी न किसी दिन टूटना ही है, इसलिए साजिद उम्मीद कर रहे है कि उनकी फिल्म 3 इंडियट्स से आगे निकल जाएगी। साजिद का मानना है कि 3 इडियट्स को शानदार सफलता इसलिए मिली क्योंकि लोगों ने इसे कई बार सिनेमाघर में जाकर देखा।
उनका कहना है कि हाउसफुल का स्क्रीनप्ले लिखते समय यह ध्यान दिया गया कि इसमें भी इतना मनोरंजन होना चाहिए कि लोग बार-बार इसे देखने सिनेमाघर में आएं। अक्षय कुमार, लारा दत्ता, दीपिका पादूकोण, जिया खान, रितेश देशमुख, बोमन ईरानी, अर्जुन रामपाल जैसे बडे कलाकार इस फिल्म में मौजूद है।
पानी में क्रिस्टीन नहीं हैं : शेखर
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्मकार शेखर कपूर ने अपनी फिल्म "पानी" में "ट्वाइलाइट" श्रेणी की फिल्मों की अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टीवर्ट के काम करने की अफवाहों को नकार दिया है।
उन्होंने टि्वटर पर लिखा है, ""फिल्म "पानी" के लिए क्रिस्टीन को अनुबंधित नहीं किया गया है। हमारे बीच केवल एक बार चर्चा हुई है। उन्हें अभी पटकथा पढ़नी है। लोग बिना कुछ जाने सीधे नतीजे पर पहुंच जाते हैं।""
क्रिस्टीन के प्रवक्ता ने भी अभिनेत्री के इस फिल्म से जु़डने की बात को नकारा है। उन्होंने कहा कि क्रिस्टीन ने फिल्म में अभिनय के लिए स्वीकृति नहीं दी है।
Tuesday, April 27, 2010
शाहरूख को मिला नया नाम
बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान को एक नया नाम मिल गया है। फिल्म इंडस्ट्री में आजकल उनको प्रॉब्लम चाइल्ड के नाम से पुकारा जा रहा है। ये सुनकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा साथ ही सोच रहे होेगे ऎसा क्यों। दरअसल यह नाम उनको मीडिया ने नहीं दिया है, बल्कि खुद शाहरूख के दोस्तों ने दिया है।
शाहरूख का कहना है, मेरे लगातार विवादों में घिरे रहने की वजह से दोस्तों ने मुझे प्रॉब्लम चाइल्ड के नाम से बुलाना शुरू कर दिया है। मैं खुद मुश्किलों में घिरा रहता हूं। मैं सोचता हूं कि यह सही भी है। लेकिन मुझे लगता है कि एक सुलझा हुआ अडल्ट कहलाना काफी बोरियत भरा होगा।
गौरतलब है कि आईपीएल में कथित वित्तीय गडबडियों के सिलसिले में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कोलकाता में शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के दफ्तर पर छापा मारा था। इससे पहले भी शाहरूख किसी न किसी विवाद में फंसते रहे है।
सत्ता लोगों को भ्रष्ट बनाती है: अजय देवगन
फिल्मकार प्रकाश झा की फिल्म "राजनीति" में एक राजनेता का किरदार निभा चुके बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि सत्ता लोगों को भ्रष्ट बनाती है और राजनीति में रहने के लिए धूर्तता बरतने और चालें चलने की जरूरत होती है। अजय कहते हैं कि वह वास्तविक जीवन में राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे।
अजय ने एक साक्षात्कार में कहा, ""मैं राजनीति में प्रवेश नहीं कर सकता क्योंकि मैं इसके लिए नहीं हूं। मैं इसमें नहीं रह सकूंगा। इसमें यदि आप अच्छी राजनीति करना चाहते हैं तो भी बुरे लोगों के विरोध के लिए आपका बहुत धूर्त और चालाक होना जरूरी है, साथ ही आपको चालें चलना भी आना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि मैं इसके लिए हूं।"" अजय देवगन ने फिल्म "युवा" में भी एक ऎसा किरदार किया था जो युवा होता है लेकिन राजनीति की दुनिया में प्रवेश करता है। वह कहते हैं, ""मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि राजनीति बुरी नहीं है, जो लोग राजनीति में हैं वे इसे बुरा बना रहे हैं। किसी भी राष्ट्र के लिए राजनीति महत्वपूर्ण है और दुनिया को चलाने के लिए अच्छी राजनीति बहुत जरूरी है। यदि राजनीति में अच्छे लोग आएं तो देश समृद्ध होगा।""
उन्होंने कहा, ""मुझे लगता है कि सत्ता लोगों को भ्रष्ट बनाती है। जो लोग अच्छा काम करना चाहते हैं, वे जब एक बार सत्ता में आते हैं तो सभी भ्रष्ट हो जाते हैं। आप सिर्फ राजनेताओं को दोष नहीं दे सकते हैं। वे भी हमारे समाज से ही आते हैं और हम ही उन्हें लाते हैं। यदि वे भ्रष्ट हैं, तो हम भी भ्रष्ट हैं, समाज भ्रष्ट है, हम किसे दोष दे रहे हैं।""
"राजनीति" में अजय के अलावा मनोज वाजपेयी, नसीरूद्दीन शाह, नाना पाटेकर, अर्जुन रामपाल, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने अभिनय किया है।
मां बनने के लिए बेताब सिल्वरस्टोन
फिल्म "टाइम स्टैंड्स स्टिल" में एक गर्भवती युवती का किरदार निभाने के बाद अमेरिका अभिनेत्री एलिसिया सिल्वरस्टोन मां बनने के लिए बेचैन हैं।
वेबसाइट "एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके" के अनुसार गर्भवती युवती की भूमिका में सजीवता लाने के लिए एलिसिया ने अपना वजन बढ़ाया था। फिल्म में अभिनय के दौरान उन्हें मातृत्व अनुभव हुआ। सिल्वरस्टोन कहती हैं, ""जब मैं दो साल की थी तब से एक बच्चा चाहती हूं। मैं मां बनने के लिए बेचैन हूं और अब गर्भवती होने का इंतजार नहीं कर सकती।""
आधुनिक सीता की भूमिका सबसे चुनौतीपूर्ण: ऎश्वर्या
बॉलीवुड अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चन को निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म रावण की आधुनिक सीता की भूमिका सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण लगी। रावण में ऎश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ दिखेगी। 36 वर्षीय ऎश ने कहा, यह मेरे कैरियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका है। मणिरत्नम की सबसे खास बात यह है कि वह सिर्फ कहानी सुनाकर आपको उस दुनिया में ले जाते है। फिल्म की रागिनी दुनिया में सबसे अलग महिला है।
फिल्म का संगीत शनिवार रात एक समारोह में जारी हुआ, जिसकी मेजबानी ऎश्वर्या ने की। ऎश्वर्या ने कहा कि जब मणिरत्नम ने उन्हें इस भूमिका के बारे में बताया, तो उन्होंने इसे करने का फैसला कर लिया। ऎश्वर्या के अनुसार यह भूमिका टिपिकल हीरोइन टाइप की नहीं है। ऎश ने कहा, हमने सांपों, खरगोशों और जोकों के साथ शूटिंग की जो फिल्म का सबसे ज्यादा रोमांचक अनुभव था। फिल्म के बारे में बात करते हुए ऎश ने कहा, गुरू की शूटिंग के दौरान ही मणिरत्नम ने उन्हें रावण के बारे में बताया था। ऎश ने कहा, गुरू फिल्म में ना ना रे गाने की शूटिंग के दौरान मैं बारिश में नाच रही थीं। मुझे नहीं पता था कि मणि ने तय कर लिया था कि मैं रावण में उनके लिए रागिनी की भूमिका अदा करूंगी।
फिर से 25 की महसूस करती हूं: लोपेज
अभिनेत्री और गायिका जेनिफर लोपेज का कहना है कि मां बनने के बाद वह खुद को फिर से 25 साल की महसूस करती हैं। वह लगभग 41 साल की हैं। वेबसाइट "डेली स्टार डॉट को डॉट यूके" के अनुसार लोपेज ने कहा, ""अब मुझे लगता है कि मानो मैं 25 साल की हूं।
बच्चों के साथ ऎसा लगता है कि जिंदगी की शुरूआत अभी की है।"" लोपेज ने यह भी कहा कि जब उनके पति मार्क एंथनी ने को उनके जुडुवा बच्चों की मां बनने के बारे में पता चला तो वह खुशी से रोने लगे।
कॉमेडी वाले सीरियल से परेशान दिव्यांका
छोटे पर्दे की कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी अपने एक सीरियल से बेहद परेशान है। दरअसल यह एक कॉमेडी सीरियल है, जिसका नाम है मिस्टर एंड मिसेज शर्मा इलाहाबाद वाले। इस सीरियल के बारे में वह कहती है कि कॉमेडी एक कला है जिसमें बिलकुल स्वभाविक एक्टिंग करनी होती है।
उनकी उलझन यह है कि वह किसी सीरियस रोल की तलाश में थीं, अब उन्हें मजबूरी में यह रोल करना पड रहा है। वह कहती है कि मैं अपने इस रोल को लेकर थोडी निराश हूं तो उत्साहित भी हूं। दिव्यांका ने अपनी पहचान टीवी सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन से की थीं। अब वह मि. एंड मिसेज शर्मा इलाहाबाद वाले के जरिये वापसी कर रही है।
इस शो में दिव्यांका स्टार राजेश कुमार के अपोजिट नजर आएंगी। दिव्यांका कहती है, बनूं मैं तेरी दुल्हन के खत्म होने के बाद मुझे कई ऑफर मिले लेकिन कुछ नया न होने के कारण मुझे गेप लेना पडा।
कृष-2 में अवतार जैसा इफेक्ट चाहते है रितिक रोशन
निर्माता राकेश रोशन और अभिनेता रितिक रोशन अपनी फिल्म कृष-2 मे हॉलीवुड फिल्म अवतार जैसा प्रभाव चाहते हैं। इसके लिए वह जल्द ही हॉलीवुड जाकर संबंधित कंपनी से डील करेंगे।
दरअसल, जेम्स कैमरॉन की फिल्म अवतार में काफी अच्छे स्पेशल इफेक्ट्स है। इसलिए रोशन भी चाहते है कि उनकी फिल्म कृष-2 में हूबहू या उससे बेहतर इफेक्ट्स दिए जाएं। यही वजह है कि रोशन उसी कंपनी की सेवा लेना चाहते है, जिन्होंने अवतार बनाई। गौरतलब है कि राकेश रोशन फिल्म अवतार से खासे प्रभावित है। यह फिल्म इंडिया में भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
एक सूत्र के अनुसार अगर राकेश की उक्त कंपनी से बात नहीं बनती है, तो वह उसी स्तर की किसी अन्य कंपनी की सेवाएं लेंगे। यह भी पता चला है कि राकेश कृष-2 को 3 डी में भी बनाना चाहते है। जाहिर है इन दिनों इंटरनेशनल लेवल पर 3-डी फिल्मों का जोर है।
मुझे तो कुछ पता भी नहीं: साजिद खान
निर्देशक फराह खान के भाई साजिद खान का कहना है कि फिल्म तीस मार खां में अक्षय कुमार को लेने में उनका कोई हाथ नहीं है।
गौरतलब है कि फराह सिर्फ शाहरूख खान के साथ काम करना पसंद करती है, लेकिन इस बार उन्होंने उनके प्रतिद्वंद्वी कहे जाने वाले अक्षय कुमार को अपनी फिल्म का हीरो बना दिया है। लोग अब तक इस बात को पचा नहीं पा रहे है कि फरहा कि फिल्म तीस मार खां में उनके प्रिय सितारे शाहरूख खान की जगह अक्षय कुमार कैसे काम कर रहे है। इसके लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है फरहा के भाई साजिद को, जिन्होंने अक्षय के साथ हे बेबी और हाउसफुल नामक दो फिल्में बनाई है। कहने वाले कह रहे कि जब शाहरूख ने फराह की फिल्म की बजाय अपनी होम प्रोडक्शन रॉ-1 को प्राथमिकता दी तो फराह के पास इंतजार करने के सिवाय कोई चारा नहीं रहा।
ऎसे में साजिद ने सलाह दी कि अक्षय कुमार को हीरो बना दिया जाए और उन्होंने फराह की मुलाकात अक्षय से करा दी। साजिद अपना पक्ष रखते हुए कहते है फराह और मैं अपने काम के बारे में कभी बात नहीं करते है। मुझे तो तीस मार खां की कहानी भी पता नहीं है। मैं कसम खाकर कहता हूं कि मुझे तो पता भी नहीं था कि फराह और अक्षय ने मुलाकात भी की।
सोकर और पार्टियों में समय गुजार रही हैं लिंडसे
वीजा नियमों के उल्लंघन और बाल मजदूरी पर अपनी टिप्पणियों के कारण भारत में और अपनी नशे की लत के चलते लास एंजेलिस के सभी नाइटक्लब्स में प्रवेश के लिए प्रतिबंध झेल रहीं हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान 600,000 डॉलर के कर्ज में डूबी हैं। वह सोकर और पार्टियों में समय गुजार रही हैं। वर्ष 2007 से तीन बार पुनर्वास केंद्र जा चुकीं लिंडसे एक बार फिर वहां जाने को तैयार हैं। 25 वर्षीय लिंडसे पर नाइटक्लब्स में जाने पर प्रतिबंध है जबकि उनके द्वारा बाल मजदूरों के संबंध में किए गए झूठे दावों के बाद भारत में भी उन पर प्रतिबंध है।
समाचार पत्र के मुताबिक लिंडसे 600,000 डॉलर के कर्ज में डूबी हुई हैं और वह सोकर तथा रात की पार्टियों में अपना समय बिता रही हैं। कुछ समाचार पत्रों ने पिछले महीने खबर दी थी कि लिंडसे पर बाल मजदूरी पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग के लिए भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है जबकि अब भी वह एक पर्यटक वीजा पर भारत में हैं। भारतीय कानून के मुताबिक किसी भी प्रकार की गैर पर्यटक गतिविधियों के लिए एक कार्य संबंधी वीजा की जरूरत होती है। दिल्ली में बाल मजदूरों को मुक्त कराने संबंधी लिंडसे के बयान के बाद भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता उनसे नाराज हैं। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब राष्ट्रीय राजधानी में 40 बाल मजदूरों को बचाया गया तो लिंडसे का कहीं नामो-निशान तक न था।
संगीत उद्योग से अभी विदा नहीं लेंगी एलेन
संगीत उद्योग से विदा लेने की योजना बना रहीं गायिका लिली एलेन ने इन गर्मियों में स्पेन में होने वाले एक समारोह में प्रस्तुति देने के लिए स्वीकृति दे दी है।
एक वेबसाइट के मुताबिक ऎसा लगता है कि एलेन संगीत की दुनिया में और अधिक समय तक ठहरेंगी। स्पेन में आयोजित होने वाले "2010 बेनिकैसिम फेस्टिवल" में प्रस्तुति देने वाले नामों में हाल ही में उनका नाम भी शामिल किया गया है। एलेन ने मार्च में संगीत उद्योग से विदा लेने की बात कही थी लेकिन रैप कलाकार जे-जेड ने उन्हें जुलाई में आयोजित होने वाले लंदन के "वायरलेस" महोत्सव में प्रस्तुति के लिए मना लिया है।
Friday, April 23, 2010
सचिन के पिता का किरदार निभाना चाहते हैं खेर
जीवन के 37 बसंत पूरे करने जा रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के मुरीदों में मशहूर अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल हैं। उनका कहना है कि अगर "क्रिकेट के भगवान" पर कोई फिल्म बने तो वे हर हाल में उनके पिता का किरदार निभाना चाहेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कीर्तिमानों के शिखर पर विराजमान सचिन पर अब तक कोई फिल्म नहीं बनी है और फिलहाल ऎसी कोई सुगबुगाहट भी नहीं है। ऎसे में खेर की यह तमन्ना अभी पूरी होती नहीं दिख रही। हालांकि सचिन के 37वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी यह ख्वाहिश सोशल नेटवर्किग वेबसाइट "टि्वटर" के जरिए जाहिर कर दी है। खेर ने कहा, ""अगर सचिन की जिंदगी पर कोई फिल्म बनाई जाए तो आप लोगों के मुताबिक किस अभिनेता को उनका किरदार निभाना चाहिएक् इसमें कोई दो राय नहीं कि सचिन के पिता की भूमिका मैं निभाऊंगा।""
उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल, 1973 को मुंबई में पैदा हुए सचिन का अब तक का करियर बेमिसाल रहा है। वे अपने 20 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 30,000 से अधिक रन बना चुके हैं और उनके नाम सर्वाधिक 93 शतक दर्ज हैं। उनका यह शानदार सफर अभी भी जारी है।
हर साल शादी करती है मारिया
पॉप गायिका मारिया कैरे हर साल शादी करती है। इस साल 30 अप्रैल को वह तीसरी बार शादी करने जा रही है और शादी के बाद अपने पति से उन्हें डायमंड रिंग मिलने की भी उम्मीद है।
गौर करने की बात यह है कि शादी का यह बार-बार का सिलसिला वह केवल अपने पति निक कैनन के साथ ही करती है। कैनन ने कहा, हम अपनी शादी की सालगिरह पर यही करते है। मैंने तीसरी अंगूठी खरीदी है।
पति के लिए खाना बनाना पसंद: स्कारलेट
हॉलीवुड अदाकारा स्कारलेट जॉनसन को अपने पति रयान रेनोल्ड्स के लिए खाना पकाना बेहद पसंद है। स्कारलेट ने 2008 में रयान से शादी की थी। एक इंटरव्यू में स्कारलेट ने कहा कि वे अपनी शादी से संतुष्ट हैं।
सूत्रों के अनुसार 25 वर्षीय स्कारलेट ने माना कि जब वे अपने पति के लिए खाना बनाती हैं तो उन्हें बेहद खुशी महसूस होती है। स्कारलेट ने कहा, उन्हें खाना बहुत अच्छा लगता है, जबकि मुझे सिर्फ खाना पकाना पसंद है। स्कारलेट ने कहा कि वे खाना बनाते समय म्यूजिक सुनती है।
Thursday, April 22, 2010
Second round steals
- Taylor Mays, safety, USC (photo)
- Golden Tate, wide receiver, Notre Dame
- Briance Price, defensive tackle, UCLA
- Jimmy Clausen, quarterback, Notre Dame
- Greg Hardy, defensive end, Ole Miss
- Sergio Kindle, outside linebacker, Texas
गेल और शर्लिन की केमिस्ट्री
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों के बाद होने वाली पार्टियों में क्रिकेटरों के साथ फिल्मी सितारे भी काफी इन्जॉय कर रहे है।
खबर है कि ऎसी ही एक पार्टी में हॉट शर्लिन चोपडा क्रिस गेल से टकरा गई। शर्लिन को देखकर क्रिस गेल ने उनसे बात करनी शुरू की और उसके बाद मनोज तिवारी, मुरली कार्तिक और इशांत शर्मा भी उनके गैंग में शामिल हो गए। इसके बाद इन सभी लोगों ने साथ डांस फ्लोर पर डांस करना शुरू कर दिया। वैसे तो सभी लोग साथ डांस कर रहे थे, लेकिन क्रिस गेल और शर्लिन की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थीं। उन्होंने अपने जबर्दस्त डांस से आस-पास मौजूद लोगों को अपनी और ध्यान देने के लिए मजबूर कर दिया। बाद में डांस फ्लोर से उतरने के बाद भी दोनों ने साथ में काफी टाइम बिताया।
चोट लगने के बाद अस्पताल पहुंची रिहाना
लोकप्रिय गायिका रिहाना को पसलियों में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वेबसाइट "पीपुल डॉट कॉम" के अनुसार स्विट्जरलैंड में सोमवार को एक संगीत कार्यक्रम पेश करने के दौरान रिहाना को चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रिहाना के प्रतिनिधि ने कहा कि गायिका की हालत ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्हें ढाई घंटे तक अस्पताल में रखा गया था।
अतिथि संपादक बनीं पेनेलोप क्रूज
ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री पेनेलोप क्रूज को मशहूर पत्रिका वोग के फ्रांसीसी संस्करण का अतिथि संपादक बनाया गया है। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार संपादकीय कार्यो में अधिक से अधिक वक्त देने के उदेश्य से क्रूज ने कुछ दिनों के लिए अभिनय से दूरी बना ली है।
वोग की संपादक कैरिन रोइटफेल्ड ने कहा, ""हम क्रूज के साथ काम करना चाहते थे। इस संबंध में हम अरसे से सोच रहे थे। क्या यह आवश्यक है कि हम आपको इसकी वजह बताएं...""
क्रूज ने कहा कि वह बतौर अतिथि संपादक बेहतर काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि पत्रिका ने उन्हें स्वतंत्र तरीके से काम करने की इजाजत दी है।
अंतरंग दृश्यों से घबराते है रितेश
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और श्रीलंकाई मॉडल फर्नाडिस की फिल्म जाने कहां से आई है सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है।
इस फिल्म को तो कुछ खास सफलता नहीं मिली, लेकिन इस फिल्म से जुडी एक दिलचस्प बात है, इस फिल्म में रितेश और जैकलीन के बीच एक चुंबन दृश्य फिल्माया जाना था, लेकिन इस दृश्य को करने से रितेश ने मना कर दिया, क्योंकि वह इस तरह के दृश्यों में खुद को असहज महसूस करते है।
आमतौर पर लडकियां ऎसे दृश्यों से बचती है, लेकिन पुरूषों को भी इसमें परेशानी होती है, यह पहली बार सुनने को मिला है।
नंदिता से शादी करेंगे डिनो
बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया का नाम वैसे तो नई-नई हीरोइनों के साथ जुडता रहता है, लेकिन इस बार वह नंदिता महतानी को लेकर सीरियस नजर आ रहे हैं। खबर यह भी है कि यह कपल शादी के बंधन में बंधने की सोच रहा है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आखिर डिनो दोबारा से नंदिता के साथ क्यों आ रहे है, जिनका हाथ उन्होंने बिपाशा के ब्रेकअप के बाद थामा था।
डिनो के करीबी दोस्तों ने बताया कि लारा दत्ता के महेश भूपति से बढती नजदीकी को देखकर डीनो खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे। ऎसे में उन्हें नंदिता की याद आई और लगा कि वह उन्हें कितना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने दोबारा नंदिता से कॉन्टैक्ट किया और फिलहाल दोनों दोबारा से करीब आ गए है। लेकिन एक बात तो माननी पडेगी कि डिनो प्यार के मामले में कभी भाग्यशाली नहीं रहे। हालांकि डिनो इस बात को मानने को तैयार नहीं है।
वह कहते है, कौन कहता है कि मैं प्यार के मामले में लकी नहीं हूं। मेरे पास मुझे सबसे ज्यादा प्यार करने वाली लव पार्टनर है। जब मुझे लगेगा कि सब कुछ ठीक है तो हम शादी का भी प्लान करेंगे। लेकिन तब लोग मेरी शादी की तारीख न निकालने लगें। हम जब भी शादी करेंगे, तो हम पूरी इंडस्ट्री को बुलाएंगे।
दीपिका के साथ फिर कॉफी पीना चाहते हैं शम्मी
प्रख्यात अभिनेता शम्मीकपूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ एक और मुलाकात चाहते हैं। उन्होंने दीपिका के साथ कॉफी पीने की इच्छा जताई है।
अठत्तर वर्षीय शम्मीकपूर ने टि्वटर के जरिए दीपिका से कहा है कि उन्होंने विजय माल्या के क्रिकेट मैच में ही उन्हें देखा था। अब वह उनके साथ किसी दिन एक प्याला कॉफी पीना चाहते हैं। शम्मीकपूर ने इस संबंध में दीपिका की राय जानना चाही है। दो सप्ताह पहले ही शम्मी और दीपिका की मुलाकात हुई थी। दीपिका इस मुलाकात से बेहद खुश थीं।
दीपिका इन दिनों शूटिंग में बहुत व्यस्त हैं और हो सकता है कि वे शम्मी का यह निमंत्रण स्वीकार न करें। उन्होंने टि्वटर के जरिए शम्मी को अपनी व्यस्तता से अवगत करा दिया है।
Wednesday, April 21, 2010
लोपेज की ब़डे पर्दे पर वापसी
गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज मानती हैं कि खुद को एक अभिनेत्री के रूप में स्थापित करने के लिए यह बहुत अच्छा समय है।
वेबसाइट "फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके" के मुताबिक लोपेज अपनी नई फिल्म "द बैक अप प्लान" से ब़डे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह इन दिनों हॉलीवुड अभिनेत्रियों को मिल रहे अच्छे किरदारों के लिए बहुत उत्साहित हैं।
लोपेज कहती हैं, ""ऎसा लगता है कि आप काम कर सकते हैं और किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकते हैं.. यह बहुत अच्छा समय है लोग केवल लोगों की आत्मा को देख रहे हैं। आप जो कर रहे हैं उसके लिए आपको अच्छा माना जा रहा है और यह बहुत उत्साहित करने वाली बात है।"" उन्होंने कहा कि महिलाओं ने सिद्ध किया है कि वह इस व्यवसाय में सफलता हासिल करने में सक्षम हैं फिर चाहे उनकी उम्र 21 वर्ष हो या उससे अधिक।
जॉन के लिविंग रूम में बाइक
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का पहला प्यार अभिनेत्री बिपाशा बसु नहीं बल्कि उनकी बाइक्स है। इस विषय पर उनकी कई बिपाशा से खटपट भी हो चुकी है। इन दिनों बाइक्स के प्रति जॉन का प्यार सिर चढ कर बोल रहा है।
खबर है कि वे नए फ्लैट के इंटीरियर डेकोरेशन में बाइक को भी शामिल कर रहे है। जॉन ने विशेष रूप से लिविंग रूम में बाइक का सेट-अप रेडी करवाया है। ये आइडिया उन्हें कहा से मिला, इस बारे में पूछे जाने पर पता चला कि जॉन ने एक डेकोर मैग्जीन में किसी पेटहाउस के लिविंग रूम में बाइक को सुसज्जित देखा, तभी से ये बात उनके जेहन में थीं कि नए फ्लैट में ऎसा ही कुछ होना चाहिए। जॉन ने बाइक डेकोर के डिजाइनर को ऎसा ही इंटीरियर करने को कहा है।
राहुल और डिम्पी ने करवाया रजिस्ट्रेशन
रियलटी शो में शादी करने के बाद राहुल महाजन ने अपनी शादी का मुम्बई महानगर कार्पोरेशन में रजिस्ट्रेशन भी करवा ली है। शादी करने के बाद राहुल अपनी पत्नी डिम्पी को लेकर हनीमून पर चले गए थे।
राहुल महाजन ने राहुल दुल्हनियां ले जाएंगे में डिम्पी से शादी की थी। राहुल ने मंगलवार को मुम्बई मे अपनी पत्नी डिंपी के साथ रजिस्ट्रेशन करवाई। राहुल ने इस यह भी कहा कि वो राजनीति में आना चाहते है और 2014 का लोकसभा चुनाव भी लडना चाहते है।
एंडरसन ने वित्तीय परेशानियों की जिम्मेदारी ली
टेलीविजन श्रृंखला "बेवाच" की अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने अपनी वित्तीय परेशानियों की पूरी जिम्मेदारी ले ली है।
वेबसाइट "ऎक्सेस हॉलीवुड डॉट कॉम" के मुताबिक "कैलीफोर्निया फ्रेंचाइज टैक्स बोर्ड" के अनुसार एंडरसन को 493,144 डॉलर का व्यक्तिगत आयकर देना है। यद्यपि एंडरसन आयकर चुकाने के लिए अपनी ओर से सभी प्रयास कर रही हैं लेकिन फिर भी वह इस स्थिति से परेशान हैं।
वह कहती हैं, ""मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं और मैं अपनी ओर से इसे चुकाने के भरसक प्रयास कर रही हूं। मुझे किसी की देनदार होने के प्रति नफरत है। यह स्थिति मुझे परेशान कर रही है लेकिन मैं इससे निकलने के लिए सब कुछ कर रही हूं।"" बयालीस वर्षीय एंडरसन ने हाल ही में स्वीकार किया था कि वह इस स्थिति के लिए शर्मिदा हैं।
अब देहदर्शन नहीं होने देगी केटी पेरी
अपने बोल्ड परिधानों और शरीर से चिपके रहने वाले कपडों के लिए जानी जाने वाली पॉप स्टार केटी पेरी ने अपना पुराना लुक छोड दिया है। कैलिफोर्निया में कोयेकेला म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन 25 वर्षीय कलाकार ने अमरीकी भारतीय शैली का सनड्रेस और सिल्वर ग्लेडिएटर सैंडल अपना लिया है। डेली मेल आनलाइन ने यह खबर दी है।
संगीत कार्यक्रम के पहले दिन उन्होंने जो कपडे पहने थे उसके बिलकुल विपरीत कपडे उन्होंने दूसरे दिन पहने। भारतीय थीम आधारित उनके कपडे उनकी चिरपरिचित शैली से बिलकुल विपरीत थे।
किम करदाशियां लिखेगी किताब
रियलिटी स्टार किम करदाशियां अपनी बहनों के साथ अपनी और उनकी जिंदगी के बारे में एक सुपर कैंडिड किताब लिखने की योजना बना रही है।
एक वेबसाइट के अनुसार, मॉडल से उद्यमी और अभिनेत्री बनीं करदाशियां लेखन के इस काम को अपनी बहनों कर्टनी और ख्लो के साथ मिलकर अंजाम देगी जिसमें टिप्स और स्टोरीज के साथ ही डेटिंग के बारे में सलाह होगी। किम ने कहा, मैं और मेरी बहनें एक किताब लिख रही है। इसमें बहुत सी फन टिप्स और स्टोरीज के साथ ही संबंधों के बारे में सबकुछ होगा।
अच्छा लगता है कॉमेडी करना: सेलिना
ज्यादातर हीरो-हीरोइन कॉमेडी फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों को हंसाना चाहते हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली का रूझान भी कॉमेडी फिल्मों के प्रति है। कुछ हास्य फिल्मों वे कर भी चुकी हैं। नो एंट्री में उन्होंने संजना का रोल निभाया था और फरदीन खान के साथ मिलकर दर्शकों को खूब हंसाया था।
गोलमाल रिटर्न में भी सेलिना ने मीरा का कैरेक्टर बखूबी निभाया था। यह सेक्सी एक्ट्रेस रन भोला रन तथा थैंक यू नामक दो कॉमेडी फिल्म और कर रही है। टॉप कॉमेडी डायरेक्टर्स अनीस बज्मी और नीरज वोरा इनका निर्देशन कर रहे है। सेलिना के अनुसार कॉमेडी करना उन्हें अच्छा लगता है।
Tuesday, April 20, 2010
आज की पीढी लाजवाब: रेखा
बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने आज के दौर के सितारों की जमकर तारीख की है। उनको लगता है कि ये सितारे उनसे कहीं आगे निकल गए हैं। इन्हें भी अपने दौर में वह सब करना चाहिए था, जो आज के ये सितारे कर रहे हैं।
बकौल रेखा, हमने जो भी किया इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी जा सकती। हम कोई 10 अच्छी फिल्मों में काम करके ही खुश हो गए। हमें करीना कपूर और उसके खुद के निर्णय लेने की क्षमता पर नाज है।
इसी तरह विद्या का भी काम करने का अंदाज बेहतर है। वे बिना किसी गॉड फादर और फिल्मी बैकग्राउंड के इस इंडस्ट्री में आई और पहली ही फिल्म से छा गई। कपूर खानदान की परंपरा को रणबीर कपूर अच्छी तरह से निभा रहे हैं। इन आर्टिस्ट्स से सीखने के लिए काफी कुछ है। रेखा को आज की पीढी पर पूरा भरोसा है। उन्हें लगता है कि इस पीढी का टैलेंट नेचुरल है।
18 जून को रिलीज होगी रावण
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चन अभिनीत मणिरत्नम की फिल्म रावण 18 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के फस्र्ट लुक में अभिषेक खतरनाक अपराधी की तरह दिखते है।
अभिषेक बच्चन का कहना है कि उन्होंने शायद ही पहले किसी फिल्म के लिए इतनी मेहनत की हो। इस फिल्म को बनने में लंबा समय लगा है और दुर्गम स्थानों पर मणिरत्नम ने इसे शूट किया है। रावण की ज्यादातर शूटिंग केरल के जंगलों में हुई है। कई दुर्घटनाएं इस फिल्म के सेट के दौरान घटी। रावण फिल्म की कहानी को रामायण से प्रेरित बताया जा रहा है।
इसमें अभिषेक और ऎश के अलावा निखिल द्विवेदी, गोविंदा, बिपाशा बसु, मनीषा कोइराला, रवि किशन और विक्रम जैसे कलाकार है। फिल्म के गीत गुलजार ने लिखे है, जबकि संगीत ए.आर.रहमान ने दिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में मणि ने दो से तीन अंत शूट किए है और किसे उन्होंने चुना है इस बारे में बहुत कम लोगों को पता है।
खिताब न जीतने का मलाल: शाहरूख
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और अभिनेता शाहरूख खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीनों संस्करणों में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम के कप्तान सौरव गांगुली और अन्य खिलाडियों की सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीम का तीनों संस्करणों में कोई खिताबी जीत न दर्ज करने का उन्हें मलाल है। नाइट राइडर्स पहले दोनों संस्करणों में फिसड्डी साबित रही थी।
तीसरे संस्करण में उसका प्रदर्शन पहले के मुकाबले थो़डा बेहतर रहा लेकिन इस बार भी वह सेमीफाइनल में जाने से चूक गई। तीसरे संस्करण में उसे छठे स्थान से संतोष करना प़डा है। शाहरूख ने सोशल नेटवर्किग वेबसाइट टि्वटर पर कहा, ""इस बात का मलाल है कि हम तीन वर्षो में नाइट राइडर्स को खिताबी जीत नहीं दिला सके। टीम के खिलाç़डयों को शुभकामना देना चाहता हूं कि वे आगे जहां से भी खेलें, अच्छा खेलें। ये शानदार खिल़ाडी हैं।""
उन्होंने कहा, ""दादा (गांगुली) शानदार लय में रहे। कुछ खिलाडियों को खेलना का मौका नहीं मिला लेकिन उम्मीद है कि उनमें पहले से ज्यादा संयम और लचीलापन आया होगा। कभी-कभार कुछ चीजें अच्छी नहीं हो पाई, फिर भी सब कुछ ठीक रहा।""
लिंडसे पर 600,000 डॉलर का कर्ज
हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान कथित तौर पर 600,000 डॉलर के कर्ज में हैं और यदि उन्होंने जल्द ही अपनी आर्थिक परेशानियां का समाधान नहीं निकाला तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना प़ड सकता है।
वेबसाइट "फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके" के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, ""लिंडसे पर क्रेडिट कार्ड कंपनियों के 600,000 डॉलर बकाया हैं। उनका एक क्रेडिट कार्ड निरस्त कर दिया गया है, आगे चलकर उनके सभी क्रेडिट कार्ड निरस्त किए जा सकते हैं।""
सूत्र ने बताया, ""एक क्रेडिट कार्ड कंपनी लिंडसे के लिए एक भुगतान योजना बनाने के संबंध में बात कर रही है लेकिन यदि लिंडसे के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है और वह भुगतान नहीं कर सकती हैं। ऎसे में कंपनी उन पर मुकदमा दायर करेगी।""
दीनानाथ पुरस्कार से सम्मानित होगी काजोल
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को अपनी सादगी और उत्कृष्ट अभिनय के लिए मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है।
काजोल 24 अप्रैल को मुंबई में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण करेगी। काजोल के अलावा गायक हरिहरन, पंडित शिवानंद पाटिल और प्रशांत दामले को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार के तहत 50 हजार की नकद राशि और एक स्मृति चिन्ह भेट किया जाता है।
गौरतलब है कि लता मंगेशकर अपने पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर प्रत्येक साल यह पुरस्कार देती है।
रीड और कैटी में कुछ ठीक नहीं
हॉलीवुड की मशहूर मॉडल कैटी प्राइस और उनके पति एलेक्स रीड के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। पिछले दिनों मिस्त्र की यात्रा से लौटने के बाद यह जो़डी एक साथ बहुत कम नजर आ रही है।
एक वेबसाइट "डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके" के अनुसार बिग ब्रदर का विजेता बनने के बाद रीड धीरे-धीरे ब़डे सिलेब्रिटी बनने की ओर हैं और उन्होंने कैटी से यहां तक कहा कि वह जीसस की तरह प्रसिद्ध होना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार एलेक्स की यह अति महत्वाकांक्षा कैटी की परेशानी का कारण है।
जीवनभर अकेली रहूंगी: ओल्गा
बांड गर्ल ओल्गा कुरयलेंको ने दो शादियां टूट जाने के बाद निराश होकर कहा है कि वह अब जीवनभर अकेली रहेगी। एक वेबसाइट के अनुसार 29 वर्षीय ओल्गा की अब घर बसाने तथा परिवार बढाने की कोई इच्छा नहीं है।
ओल्गा ने कहा, मैं समझती हूं कि मैं जीवनभर अकेली रहूंगी। यह पूरी तरह से संभव है।
मैं अपने विकास के लिए अब कोई और बलिदान नहीं दूंगी। मैं अब अपनी इच्छाओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूंगी। मॉडल से अभिनेत्री बनी ओल्गा ने कहा, मैं समझती हूं कि मैं परिवार बसाने के लिए तैयार हूं और मैं नहीं जानती कि ऎसा आगे कभी होगा।
कैटरीना नहीं जा सकीं लंदन
अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने परिवार के पास लंदन जाना चाहती थीं लेकिन आयरलैंड में ज्वालामुखी से उठती राख के चलते प्रभावित हुए यूरोप के वायु संपर्क के बाद उनकी यह योजना धरी की धरी रह गई और उन्हें मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से ही लौटना प़डा।
कैटरीना ने कहा, ""यह परिवार का एक बेहद महत्वपूर्ण समारोह था और मुझे इसमें शामिल होना था। मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं वहां नहीं जा सकूंगी। जब मैं मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंची तो मुझे इस संबंध में पता चाला। मैंने अब भी उम्मीद नहीं खोई है क्योंकि मुझे लगता है कि देर से ही सही लेकिन मैं वहां पहुंच सकूंगी। जब यात्रा की बात हो तो लोगों को हवाईअड्डे पर धीरज से काम लेना चाहिए।""
असफल व्यक्ति का किरदार निभाने में मजा आता है: अक्षय
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पिछले एक दशक में अनेक फिल्मों में कई दमदार रोल किए है। लेकिन साजिद खान की फिल्म हाउसफुल में वह एक असफल व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे। वैसे ब्लू और कमबख्त जैसी फिल्मों में धारदार स्टंट दिखाने वाले अक्षय अपनी इमेज चेंज नहीं कर रहे है।
बकौल अक्षय, इस तरह की भूमिका से वह अपने एक्शन हीरो की छवि को धूमिल नहीं होने देंगे। अक्षय ने कहा कि जब वह किसी विफल आदमी का रोल करते है, तो उन्हें एक्शन रोल करने से ज्यादा मजा आता है। उन्होंने कहा, हम लडकियों को लुभाने के लिए कुछ दमदार दिखने वाली भूमिकाएं कर सकते है। हालांकि यदि हमें अपने ऊपर छोड दिया जाए तो सभी कहीं न कहीं हारे हुए होंगे। इसलिए मैं इस तरह का किरदार करना चाहता हूं।
फराह की ममता
कोरियोग्राफर से निर्देशक बनी फराह खान इन दिनों अपनी नई फिल्म तीसमार खां की दिन-रात की शूटिंग में व्यस्त है। फराह की एक बडी कमजोरी है अपने तीन बच्चों को वो हमेशा अपनी आंखों के सामने देखना चाहती है। यहीं वजह है कि अब वो शूटिंग के समय भी अपने बच्चों को साथ ले जाती है।
हाल ही में मुंबई से एक घंटे की दूरी पर मौजूद मालसेज घाट में तीसमार खां की शूटिंग के दौरान भी फराह के तीनों बच्चे वहां विराजमान थे। शूटिंग स्पॉट में फराह के बच्चों को देखकर फिल्म के हीरो अक्षय कुमार को भी बेटे आरव की याद सातने लगी। उन्होंने फराह कहा, उन्हें भी शूटिंग के बाद रोज शाम को मुंबई घर जाने की इजाजत दी जाए।
Friday, April 16, 2010
I Wanna Be A Cowboy
Here are the words, then kick back and enjoy the video:
Riding on the range,
I've got my hat - on,
I've got my boots - dusty.
I've got my saddle
On my horse.
He's called....T-t-t-t-t-trigger
Of course.
I wanna be a cowboy
and you can be my cowgirl
I wanna be a cowboy
and you can be my cowgirl
I wanna be a cowboy
Riding on the chuck wagon,
Following my man.
His name is Ted,
Can you believe that?
Camping on the prairie
Plays havoc with my hair.
Makes me feel quite dirty,
Though we all do sometimes
I wanna be a cowboy
and you can be my cowgirl
I wanna be a cowboy
and you can be my cowgirl
I wanna be a cowboy
Looking like a hero,
Six-gun at my side,
Chewing my tobacco.
Out on the horizon,
I see a puff of smoke.
Indians on the warpath,
White man speak-em
with forked tongue.
Or not.
I wanna be a cowboy
and you can be my cowgirl
I wanna be a cowboy
My name is Ted,
And one day I'll be dead yo yo.
Thursday, April 15, 2010
George Selvie - the forgotten man
Defensive End - South Florida
6'5", 252 lbs, 4.93 - 40
Two years ago, Selvie would have been a sure fire first round pick...he was coming off a national leading 31.5 tackles for loss and 14.5 sacks...an ankle injury his junior led to a decline in stats...but in 2009, despite being healthy, Selvie's stats dropped to 9.5 TFL and 3.5 sacks...he is considered a tweener at LB or DE but will probably be a third-down rush DE...I have seen Selvie play over the last 3 years and believe he will be a late round steal...he is projected to go after round 5...NFLDraftScout has him rated the 17th best DE...
NFLDraftScout: "Can be a one-trick pony with the outside rush, so tackles easily push him around the pocket. Long arms and closing speed makes it difficult for ballcarriers to escape his grasp. Works had throughout the game no matter how often he's double-teamed."
The Sporting News: "Selvie is one of the fasted defensive ends but most of his production came early in his career. He is best suited to play as an undersized end in a 4-3 scheme."
Wednesday, April 14, 2010
Lonyae Miller - the other Fresno back
Running Back - Fresno State
6'0", 221 lbs, 4.43 - 40
While at Fresno, Miller was behind the nation's leading rusher Ryan Matthews...had only 354 yards last season...would have been a starter on many other teams...has the size and speed...rated 17th best running back by USA Today...NFLDraftScout has Miller listed as 11th best back...
NFLDraftScout: "Some upside here as he has a rate combincation of size and straight-line speed and has a great deal of tread left on his tires. Quality teammate who handled the demotion behind Ryan Matthews well. Patient runner who will allow the hole to open."
The Sporting News" Projected as 5th rounder..."While it is doubtful he'll ever start at the next level, he showed the talent to do so at the Senior Bowl."
Tuesday, April 13, 2010
Joique Bell: Division II's best
Running Back, Wayne State (Mich)
5'11", 220 lbs, 4.68 - 40
First name is pronouced "joyk"...Bell was the Division II Harlon Holl Award Trophy winner last season which is equivalent to the Heisman Trophy...he rushed for 2,094 yards and 29 touchdowns in 2009...he finished his career with 6,728 yards and 89 TDs...the Detroit Lions and Kansas City Chiefs have shown an interest...Bell is rated the 12th top running back by NFLDraftScout...
NFLDraftScout: "Lacks breakaway speed or second gear once in the open, but smaller defenders have a tough time tracking him down. Strong runner in trash who keeps legs churning until he's on the ground."
Bleacher Report: "Running back Joique Bell of Wayne State, a Division II school in Detroit, took a chance on a smaller school over bigger local schools like Michigan and Michigan State because they saw him as a safety, and Bell wanted to be a running back. In retrospect, Bell made the right positional choice -- factor in his return totals, and he's top ten in NCAA total yardage no matter the school.
Of course, that's the question: How do we look at Bell's NFL potential when all we have are his numbers against giants like Ferris State, Mercyhurst, Saginaw Valley and Findlay? No offense against those fine schools, or Wayne State itself, but it's generally tough to get a sense how a kid will do against the Baltimore Ravens if he's been facing players whose college careers will be the end of their football days.
That's where the Senior Bowl comes in. After he gained over 2,000 yards in each of his last two seasons, Bell got an invitation to Mobile, Ala., and immediately impressed the pro coaches, scouts and personnel people in attendance. After the third day of Senior Bowl practice, Ravens running backs coach Wilbert Montgomery told the Detroit Free Press that Bell had been, "as offensive skill guys [go], the most impressive guy."
"You see if a guy can make a guy miss when he's in the hole," Montgomery continued. "What I saw ... four times when he had the ball, he was able to front up a guy right in the hole and shake him and get out of there."
Monday, April 12, 2010
किम को मिला नया साथी
बेस बॉल खिलाडी रेगी बुश से अलग होने के ठीक एक दिन बाद ही हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्डिशियान को नया प्यार मिल गया है।
किम ने मैनचेस्टर के फुटबॉलर वेनी ब्रिज से अपने प्यार का इजहार किया है और वेनी भी किम के लिए दीवाने है। दोनों की मुलाकात मियामी के निक्की बीच क्लब पर हुई थीं और इस मुलाकात के दौरान दोनों काफी करीब आए।
एक करीबी के मुताबिक अभी ये कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन ऎसा लगता है कि किम के दिल में वेनी के लिए खास जगह है और वेनी जिसे तरह से अपना इंट्रेस्ट दिखा रही है, उससे लगता है कि दोनों काफी खुश रहेगे।
समाजसेवा में जुटी कैटरीना
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनकी मां सुसेन मैरी इन दिनों समाज सेवा में जी-जान से जुटी है। मां-बेटी का इरादा अब भारत में चलाए जा रहे दो प्रोजेक्ट्स रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया और मर्सी होम्स का विश्व स्तर पर फैलाना है। इसके लिए वह कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के संपर्क में है, जो उन्हें आर्थिक मदद कर सके।
कैटरीना मां के चैरिटी कामों में हरसंभव मदद करने की कोशिश करती है। अपनी चैरिटी को वल्र्ड लेवल पर ले जाने का मकसद है ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद कर सकना। भारत में कैट को सरकार समेत अन्य लोगों का भी बेहतर सहयोग मिल रहा है। चैरिटी के लिए कैटरीना और उनकी मां लंदन और न्यूयार्क समेत पांच बडे शहरों में अपनी संस्था के ऑफिस खोलने पर विचार कर रही है। हालांकि कैटरीना ने खुलकर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। कैटरीना के अनुसार यह उनकी योजना का एक हिस्सा भर है।
काइट्स - रीमिक्स गीतों से मिल रहा है राजस्व
टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार के लिए फिल्म "काइट्स" की एलबम में रीमिक्स गीत शामिल करना बेहद मुश्किल था। उन्हें एलबम में तीन रीमिक्स गीत शामिल करने के लिए निर्माता राकेश रोशन को मनाना प़डा था। अब इन्हीं गीतों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। राकेश रोशन ने अब तक उनकी किसी भी फिल्म में रीमिक्स गीत शामिल नहीं किए थे लेकिन इस बार उनके निर्माण में बनी "काइट्स" में तीन रीमिक्स गीत हैं।
अभिनेता ऋतिक रोशन और मेक्सिकन अभिनेत्री बारबारा मोरी के अभिनय से सजी इस फिल्म की एलबम में "दिल क्यूं ये मेरा", "तुम भी हो वही" और "जिंदगी दो पल" गीतों के रीमिक्स भी शामिल किए गए हैं। राजेश रोशन ने इन गीतों का संगीत तैयार किया है। भूषण ने बताया, ""मैंने किसी तरह से राकेश रोशन और ऋतिक को रीमिक्स के लिए तैयार किया। उनको मनाना बहुत मुश्किल था लेकिन मैंने इनकी जरूरत के औचित्य के कारण स्पष्ट किए थे। ऋतिक क्लबों में जाते रहते हैं और वह जानते हैं कि वहां किस तरह का संगीत बजता है इसलिए उन्होंने मेरी बात को समझा। मैं उनका दृष्टिकोण बदल सका था। सामान्य तौर पर फिल्म निर्माता और संगीतकार रीमिक्स पसंद नहीं करते। वे गीतों के लिए क़डी मेहनत करते हैं और उनमें अतिरिक्त ध्वनियां शामिल करना या संगीत में थो़डा भी परिवर्तन करना स्वीकार नहीं करते।""
भूषण ने कहा, ""संगीत 10 दिन पहले ही जारी कर दिया गया था और बिक्री उत्साहजनक है। बहुत से लोग रीमिक्स गीतों को डाउलोड कर रहे हैं और मूल गीतों की अपेक्षा रीमिक्स को रिंगटोन बना रहे हैं, इससे अतिरिक्त राजस्व मिल रहा है।"" अनुराग बसु के निर्देशन में बनी "काइट्स" 21 मई को प्रदर्शित होगी।