हिन्दी सिनेमा के नायक शाहरूख खान ने कहा है कि उनके मन में अभिनेता आमिर खान के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है। मुंबई से टेली काफ्रेसिंग के माध्यम से अभिनेता शाहरूख खान ने कहा हम अक्सर एक-दूसरे के घर आते जाते रहते है। मेरे और आमिर के मन में एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान है।
मुझे नहीं लगता है कि आमिर को माफी मांगने की आवश्यकता है क्योकि मेरे यह कोई बडी बात नहीं है। हम दोनों ही ऎसी चीजों को गंभीरता से नहीं लेते लेकिन मीडिया ही इन्हें बढा-चढाकर पेश करता रहता है। गौरतलब है कि आमिर खान ने एक संवाददाता से बातचीत के दौरान 1993 में बनी फिल्म "डर" में शाहरूख द्वारा खोले गए एक संवाद ककक. किरन की नकल की थी। अभिनेता आमिर खान इसके लिए हाल ही में माफी मांग चुके है।
Friday, December 4, 2009
आमिर के प्रति मेरे मन में प्यार और सम्मान : शाहरूख
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment