बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने टि्वटर एकांउट में कहा है कि मै महज यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मै बेंगलुरू फैशन वीक में रैम्प पर नहीं चलूंगी। क्योकि मेरा ऎसा कोई कार्यक्रम नहीं था। मै नहीं जानती यह अफवाह कैसे शुरू हुई।
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने तमाम अफवारों को नकारते हुए आज स्पष्ट किया कि बेंगलुरू फैशन वीक के दौरान वह रैम्प पर जलवा नही बिखरेगी। इस फैशन वीक में अब्दुल हैदर, नम्रता जी, रमेश देम्बला और शांतनु तथा निखिल जैसे डिजाइनर इस में हिस्सा ले रहे है।
Saturday, January 30, 2010
रैम्प पर जलवे नहीं बिखेरेंगी प्रीति
कटरीना बिकनी में नजर आएंगी
अभिनेत्री कटरीना कैफ ने कई हिट फिल्में दे कर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना रखी है। कटरीना जल्द ही दोस्ताना के सीक्वेल में बिकनी में नजर आएंगी। इसमें पहले वो साल 2003 में आई फिल्म बूम में स्विमसूट मे नजर आई थी। लेकिन जैसे ही उनके करियर ने सफलता की चोटी को छूना शुरू किया उन्होने किसी भी फिल्म में इस तरह के कपडे नहीं पहने।
उल्लेखनीय है कि कटरीना के लिए बिचवीयर तैयार करने का जिम्मा मनीष मल्होत्रा को दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उन्हें एक खास लुक भी देने की तैयारी है ताकि वो क्यूट से ज्यादा सेक्सी नजर आ सकें।
शंहशाह के सॉन्ग पर डांस
ऎश्वर्या राय बच्चन बिग बी के नक्शे कदम पर चल पडी है। 1981 में रिलीज हुई लावारिस का ये सुपरहिट गाने अपनी तो जैसे तैसे पर किशोर दा और बिग बी की जगलबंदी वाले इस गाने ने धूम मचा दी, और अब अमिताभ की बहू ऎश्वर्या इस गाने पर थिरकने के लिए तैयार है।
साजिद नाडियाडवाला ने इस गाने के राइटस खरीद लिए है। जिसे वो अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करेंगे। इस प्रमोशनल वीडियों में ऎश्वर्या राय, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और रितेश देशमुख नजर आएंगे।
बिग बी की आंखे हुई नम
बॉलीवुड फिल्म रण के बारे में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस फिल्म के बीच में दर्शकों के जोरदार तालियां बजाने के बाद उनकी आंखों में आंसू छलक आये थे। बिग बी ने अपने ब्लाग में लिखा है, मुझे याद नहीं पडता है कि ऎसा हाल के दिनों में कभी हुआ हो जब दर्शकों ने मेरी फिल्म के बीच में किसी डायलाग या दृश्य के अंत में जोरदार तालियां बजाई हों। लेकिन रण के प्रीमियर में ऎसा हुआ।
आज रिलीज हुई फिल्म रण का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया है और इसमें अमिताभ बच्चन मीडिया मुगल विजय हर्षवर्धन मलिक का किरदार निभाते नजर आयेगे, जो पत्रकारिता के मूल्यों को बचाने की लडाई लडता है। बच्चान ने अपने ब्लाग में लिखा है कि फिल्म में उनके दृश्य पर उनके अभिनय को लेकर दर्शक जोरदार तालियां बजाते रहे जिससे उनकी आंखे नम हो गई,और जब लाइटें मेरे उपर आयी तो पूरे मल्टीप्लेक्स में उत्साह की लहा फैल गई। यह भावनाएं काफी गहरी और मजबूत थी।
रण फिल्म है टन
कलाकार - अमिताभ बच्चन, रितेश देशमुख, परेश रावल,रजत कपूर, सुदीप, मोहनीश बहल, गुल पनाग, सुचित्रा कृष्णामूर्ति, राजपाल यादव
रामगोपाल वर्मा की इसलिए तारीफ करनी चाहिए कि वे हमेशा लीक से हटकर सोचते है और हमेशा कुढ ऎसा लाने की कोशिश करते है। जो हमे अंदर तक प्रभावित करें। इस बार रामू ने फिल्म रण में मीडिया पर दबदबा रखनेवाले उन दिग्गजों के खेल को पर्दे पर उतारा है जो वे अपने लाभ के लिए खेलते है। रामू का कैमरा न्यूज रूम में गया है, उसके पीछे गया है और राजनीतिज्ञ-उद्योगपति-मिडिया की तिकडी के कारनामों पर प्रकाश डालने में सफल हुआ है। इसके अलावा यह फिल्म यह भी बताती है कि समाचार चैनल लोगों का ध्यान खींचने के लिए समाचारों को किस हद तक सनसनीखेज बनाते है, ताकि उनके दर्शकों की संख्या में वृद्वि हो । फिल्म रण यह भी बताती है कि हर क्षेत्र में अच्छे और बुरे लोग होते है। एक पछली सारे तालाब को गंदा करती है कि तर्ज पर कुछ लोग अपनी लालच छोड नहीं पाते और अपनी सफलता के समाचार गढते रहते है। रण उन दर्शकों के लिए है, जिन्हें गंभीर सिनेमा पसंद है। यह बुद्धिजीवियों के लिए है, उन लोगों के लिए है जो सोच-विचार करते है।
विजय हर्षवर्धन मलिक(अमिताभ बच्चन)एक निजी समाचार चैनल इंडिया 24/7के संस्थापक है। उनका चैनल पत्रकारिता के मूल्यों और नीतियों के लिए पूरी तरह समर्पित है, और अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है । उनका बेटा जय (सुदीप)अपने चैनल को एक व्यवसाय की तरह देखता है और मानता है कि अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए मुनाफा जरूरी है। वह अपने प्रतिद्वंद्वी मोहनीश बहल से नफरत करता है, क्योकि वह इस क्षेत्र में उनसे आगे है। कहानी उस समय एक नया मोड लेती है जब मोहन पाण्डेय (परेश रावल)विजय के दामाद नवीन (रजत कपूर) का इस्तेमाल अपने राजनीतिक लाभ के लिए करना चाहता है। पाण्डेय प्रधानमंत्री बनना चाहता है और इस चैनल को अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहता है।
नवीन काफी लालची है और हर हाल में सफलता हासलि करने की चाह रखता है, इसलिए वह अपने साले को भी पाण्डेय के खेल में शामिल कर लेता है। रण किसी गड्ढे में गिर गई होती अगर इसका लेखन इतना तीक्ष्ण और मारक न होता और इसके अभिनेताओं का चयन इतना सहज न होता। रामू की फिल्मे ऎसे अभिनेताओं से सजी होती है, जो अपने शानदार अभिनय से कहानी के किरदारों में जान डाल देते है। इस फिल्म में भी हर कलाकार ने लाजवाब अभिनय किया है। भले ही उसकी भूमिका कितनी भी रही हो। कुल मिलाकर रण बहुत मेहनत से बनाई गई फिल्म है, इस पर कोई दो राय नही है।
रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म रण भले ही बडे शाहरों के मल्टीप्लेक्स में कम चले लेकिन छोटे शहरों के सिंगल थिएटर में ये फिल्म सफल हो सकती है। क्योंकि मीडिया के बारे में जितनी बाते उन्होने इस फिल्म में बताई है तोग उतनी बात पहले से जानते है और उसी कहानी को एक बार अमिताभ की जुबानी सुन लेने में किसी को एजराज नहीं हो सकता है।
Friday, January 29, 2010
ऋतिक पर नजर रख रही है सुजैन
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन रोशन के बीन इन दिनों कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। आज-कल सुजैन अपने पति ऋतिक पर कडी नजर रख रही है। लगता है सुजैन का अपने पति ऋतिक पर से विश्वास उठ चला है। तभी तो ऋतिक जहां जाते है। सुजैन भी उनके पीछे-पीछे चली आती है। ऋतिक कई बार सुजैन की इस आदत पर झुंझला भी चुके है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही आगामी फिल्म काइट्स की अभिनेत्री बारबरा मोरी के साथ ऋतिक के रोमांस की चर्चा जारों पर थी। बारबरा और ऋतिक एक-दूसरे के काफी जनदीक भी आ गए थे। जब सुजैन को इस बात का पता चला तो वे ऋतिक पर बेहद नाराज हुई। यहां तक कि वे उनका घर भी घोडकर जाने को तैयार हो गई है। लेकिन अब यह खबर उडी है कि ऋतिक फिल्म काइट्स की दूसरी अभिनेत्री में दिलचस्पी दिखा रहें है, जो पत्नी सुजैन को बिल्कु ल भी रास नही आ रहा है।
अच्छी फिल्में ही करूंगी: गुल पनाग
बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा है कि वह केवल अच्छे विषयों पर आधारित फिल्मों में ही काम करना चाहती है। हालिया बहुचर्चित फिल्म रण में अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख के साथ के गुल पनाग ने भी इस में अभिनय किया है पनाग ने कहा कि फिल्मों में अभिनय को लेकर मेरी अपनी समझ है। मै अधिक फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हूं। मै वैसी फिल्मों में काम करती हूं जिसका विषय मुझे आकर्षित करता है।
पनाग ने कहा कि कुछ लोग तीन वर्षो में 20 फिल्मों में काम कर लेते है लेकिन दर्शक उन्हें कुछ ही फिल्मों के लिए याद करते है। मुझे खुद पर विश्वास है। पनाग ने कहा कि मै चाहती हूं के लोग मुझे मेरे अभिनय के लिए याद करें। मुझे विश्वास है कि मै इसमें सफल रहूंगी। मै मिस इंडिया या सुंदरी के रूप में लोगो के दिलों में बसना नहीं चाहती हूं।
नाराज हुई कर्दाशियां
उल्लेखनीय है कि ओके मैगजीन के कर्टनी की मां बनने के बाद की एक तस्वीर छापी और साथ ही कर्दाशियां को यह कहते हुये बताया। मेरी डाइट सिक्रेट दस दिनों में दस पाउंड वजन कम कीजिए। कर्टनी ने टि्वटर पर लिखा है। उन्होने मेरी तस्वीर के साथ छेडखानी की है।
कंगना की खुशी छिपाए नहीं छिप रही
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत को फिल्म फैशन के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। कंगना इस बारे में कहती है, मेरे घर में इसे सेलिबे्रट किया गया मेरे माता-पिता की आंखों से खुशी की वजह से आंसू निकल आए।
23 वर्ष की उम्र में ही मैने देश का सबसे प्रतिष्टित पुरस्कार हासिल कर लिया। मुझे समझ में नहीं आ रहा है क्या करूं। दिल कर रहा है कि बैग पैक करूं और अपने माता-पिता के पास हिमाचल चली जाऊं।
Thursday, January 28, 2010
सिमोन को दो हसीनाओं का साथ
हॉलीवुड की इन दो खूबसूरत अदाकारों के करीब रहने की ख्याहिश उनके चाहने वालों को जरूर रहती होगी लेकिन ऎसी खबरे है कि हर दिल अजीज एक्टर सिमोन कॉवेल को रियलिटी शो एक्स फैक्टर में बियॉन्स नोवेल्स और मेगॉन फॉक्स का साथ मिल सकता है।
ब्रिटिश अखबार सन ने खबर दी है कि एक्स-फैक्टर के अमेरिकी संस्करण के लिए सिमोन चाहते है कि बियॉन्स और मेगॉन बतौर जज उनके> साथ शो में रहे । इस प्रोगाम में पहले जज बन चुकी आमंडा होल्डेन ने कहा बियॉन्स अच्छी है और मेगॉन इसलिए क्योंकि कभी उन्हें कॉवेल के लिए क्रश रहा था।
जैक्सन की शादी का प्रमाण-पत्र 70,800 डॉलर में बिका
हॉलीवुड के पॉप स्टार माइकल जैक्सन की शादी का प्रमाण-पत्र हासिल करने के लिए लोगों के बीच होड मची हुई थी। आखिकार मशहूर पॉप स्टार माइकल जैक्सन और लीसा मैरी प्रेस्ले की शादी का प्रमाण-पत्र 70,800 डॉलर में बिका। विदेशी वेबसाइट के अनुसार माइकल जैक्सन और लीसा मैरी को उनकी शादी का यह दस्तावेज डोमिनिकन रिपब्लिक में 26 मई 1994 को 15 मिनट के समारोह कैदौरान जारी किया गया था।
दुनिया भर में मशहूर हो चुके जैक्सन की शादी का प्रमाण-पत्र हासिल करने के लिए बोली की शुरूआत 27,000 डॉलर से हुई। दस्तावेज की बोली के लिए लोगों में काफी होड मची हुई थी। जैक्सन की शादी का प्रमाण-पत्र जीतने वाले विजेता ने कहा, मै और मेरी पत्नी वर्ष 1973 से ही जैक्सन के ऑटोग्राफ और यादगार चीजों को एकत्रित कर रहे है।
कई वर्ष पहले हमने मर्लिन मुनरों और आर्थर मिलर के शादी के प्रमाण-पत्र के लिए बोली लगाई थी और मै इसे जीतने के लिए अपने मौके को गवाना नहीं चाहता था। हम इसे लेकर बहुत खुश हूं।
काइली मिनोग को भाती हैं लडकियां
हॉलीवुड पॉप गायिका काइली मिनॉग भारत में अपने गाने चिगी-विगी के बाद फेमस हुई। उनका ये गाना फिल्म ब्लू में अक्षय कुमार के साथ फिल्माया गया था। हालांकि फिल्म में गाना सोनू निगम ने गाया था। काइली ने खुलासा किया है कि वह अपने जीवन में कई बार महिलाओं के प्रति आकर्षित हुई। लेकिन उन्होने यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होने कभी भी समलैगिक संबंध नही बनाऎ।
गायिका इन दिनों मॉडल एंद्रेज वेलेनकोसो के साथ समय गुजार रही है। विदेशी वेबसाइट के मुताबिक 41 वर्षीय काइली कहती है कि वह कुछ महिलाओं के प्रति आकर्षित थी। उन्होने कहा कि यद्यपि उन महिलाओं के साथ कभी भी संबंध नही बनाए।
टैल मी ओ खुदा ईशा
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल की उम्मीदे अब अपनी आने वाली फिल्म टेल मी ओ खुदा पर टिकी है। इस फिल्म को खुद उनकी मम्मी हेमा मालिनी प्रोड्यूस कर रही है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग 75 प्रतिशत पूरी हो चुकी है।
देओल गर्ल को अपनी अदाकारी दिखाने का यह लास्ट चांस है, क्योकि उनके पापाजी धर्मेद्र इस होम प्रोड्क्शन के बाद उन्हें ज्यादा चांस नहीं देंगे। अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट जाती है ,तो धर्म पाजी अपनी बेटी की शादी करने के विचार में है। ईशा को वेल सेटल करने के बारे में उन्होने ने हेमा जी से बात कर अच्छा लडका ढूढंने को कहा है। कल क्या होगा किसको पता...लेकिन टेल मी ओ खुदा ईशा की फिल्म का क्या होगा।
Wednesday, January 27, 2010
डॉन के सीक्वल में भी रहेंगी प्रियंका
बॉलीवुड में फरहान अख्तर की वर्ष 2006 में आयी फिल्म डॉन.. द चेन बिगिन्स अगेन में रोमा का किरदार अदा कर चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा के फिल्म के सीक्वल में भी शामिल होने की तैयारी है। फैशन में अपने अभिनय के लिए हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुनी गई प्रियंका ने सीक्वल का हिस्सा बनने की पृष्टि कर दी है।
प्रियंका ने अमेरिका से प्रेस ट्रस्ट से कहा , हां मै डॉन-2 कर रही हूं। जब मैने पहली फिल्म की थी, तभी से मुझे सी`ल का भी हिस्सा बनने बनने की उम्मीद थी। डॉन -2 का हिस्सा बनकर खुशी होगी क्योंकि यह एक एक्शन थ्रिलर है। प्रियंका सिद्धार्थ आनंद की फिल्म अनजाना अनजानी के लिए रणबीर कपूर के साथ अमेरिका में शूटिंग कर रही है।
अवॉर्ड की खुशी में पार्टी
जब से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई है, तब से सम्मान पाने वाले अदाकार अपने-अपने तरीकों से खुशियों का इजहार किए जा रहे है। फिल्म रॉकऑन के लिए अर्जुन रामपाल को सपोर्टिग मेल अभिनेता का अवार्ड मिला है। जबकि उनकी खुशी में शामिल हुए दोस्तों में फरहान अख्यर, प्राची देसाई के अलावा शाहरूख खान और कैटरीना कैफ भी थे।
पार्टी में फराह खान शाहरूख से गप्पे मारते हुए दिखी। पार्टी में धमाल करने के लिए सैफ अली खान और करीना कपूर भी आए थे। करिश्मा कपूर भी मौजूद थी।
मिथुन के कायल हुए अमिताभ
बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी मिथुन चक्रवती की तरह अपनी जिदंगी की शुरूआत कभी कोलकाता की गुमनाम गलियों से ही की थी। एक टैलेंट हंट शो में मिथुन दा से हुई मुलाकात के बाद बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि मिथुन का संघर्ष और कामयाबी का उनका सफर कई लोगों को प्रेरणा देता है।
मिथुन के बारे में अमिताभ कहते है कि मिथुन दा अपनी सृजनशीलता के चरम पर है गुरू में उनके किरदार ने मुझे उनका कायल कर दिया। उन्होने लिखा है कि कुली वाले हादसे के दौरान उनकी सह्रदयता को मै कभी भी भूल नही सकता। मिथुन बिग बी के साथ अग्निपथ और दो अनजाने जैसी फिल्मों में काम कर चुके है।
दो अनजाने की शूटिंग के वाकये को याद करते हुए बिग बी ने ब्लॉग में लिखा है कि तब कोलकाता में इसकी शूटिंग चल रही थी और वह मेरा सामान उठाने के लिए बडे उत्साह से दौड पडते थे। मैने मिथुन दा को इसके लिए रोका भी लेकिन वह मेरी नही मानते थे। बिग बी कहते है कि मेरे प्रति उनका सम्मान आज भी बिलकुल वैसा ही है।
पॉप स्टार लेडी गागा दाग-धब्बों से परेशान
हॉलीवुड पॉप स्टार लेडी गागा इन दिनों काफी परेशान है। उनकी परेशानी की वजह दाग-धब्बे है। लेडी गागा के शरीर पर कई दाग-धब्बे हो गए है, जिस वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
हाल ही में न्यूयार्क में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान जब गागा पहुंची तो उनके शरीर पर कई दाग नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दाग की वजह से गागा परेशान नजर आ रही थी।
क्या कैटरीना 2012 में विवाह करेंगी
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ जल्द ही शादी के बंधन में बंधनेवाली है। जी हां, यह खबर सही है। कैटरीना ने अगले 2 साल में शादी करने का मन बना लिया है।
कैटरीना ने कहा है कि 2012 में मेरी शादी हो जाएंगी। ये खूबसूरत अभिनेत्री चाहती है कि अपने सात फेरों से पहले वे पूरा समय फिल्मों को दे। इतना ही नहीं, कैटरीना इन दिनों शादी के बाद के अपने नए घर के हंसीन सपने भी संजोने लगी। कैटरीना का कहना है कि शादी के बाद वे अपने पति के घर जाना चाहती है। यानी शादी के बाद इस खूबसूरत हसीना की नया घर खरीदनें की कोई योजना नहीं है।
कैटरीना का मानना है कि क्या जरूरत है एक और नया घर खरीदने की जबकि मै पहले से ही अपने पति के साथ एक आरामदेह घर में रहूगी साथ रहने के अहसास से ही मैं खुश हूं। मगर अभी सवाल तो है ही कि कैटरीना किससे विवाह कर रही है, सलमान से या किसी ओर से
नहीं हिचकिचाई नेहा
आज हर अदाकारा हाट कहलाने में दिलचस्पी रखती है और अपनी उत्तेजक मुद्रा में खिंचाई गई तस्वीरों को सार्वजनिक करने में कतई परहेज नहीं करती। बॉलीवुड की चाहे वह दिग्गज अदाकारायें हो या फिर न्यू कमर हर किसी को लोकप्रियता की भूख है। जूली और शीशा जैसी फिल्में की नायिका नेहा धूपिया भी कुछ इसी हांट अंदाज के लिए जानी जाती है।
फिल्मों में नेहा ने जब प्रवेश किया तभी करोडों सिने प्रेमियों को अपने खास दिलकश अंदाज में बता दिया था कि वह सफलता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। बावजूद इसके उन्हें अभी तक वह सफलता न मिल सकी जिसके लिये वह आतुर है। हाल ही में उनकी फिल्म रात गई बात गई प्रदर्शित हुई। फिल्म ने कुछ हद तक उनकी आशाओं को जीवित रखा। फिल्म प्रमोशन पर नेहा द्वारा अख्तियार किये गये। फार्मूले को भी काफी सुर्खियों मिल रही है।
पहली बार किसी हाट फिल्म अदाकारा को खुलेआम कालेज छात्रों में अपनी फिल्म के प्रमोशन पर कंडोम व गर्भ निरोधक बांटते देख गया। उनकी माने तो कंडोम बांटने का फार्मूला उनका नहीं था,बल्कि फिल्म के निर्माता की ओर से पडे दबाव के चलते उन्होने कालेज छात्रों के बीच जाकर कंडोम व गर्भ निरोधक बांटे, लेकिन नेहा को यह सब करते कोई हिचकिचाहट नहीं हुई खैर कोई बात नहीं, क्योकि नेहा का जबाव नहीं।
डाक बाबू करेंगे फिल्म की मार्केटिंग
यह पहला मौका है जब किसी फिल्म की मार्केटिंग के लिए डाक विभाग से कोई करार किया गया है। गांधीवादी मूल्यों को आधूनिकता का जामा पहनाकर बनायी गई फिल्म रोड टू संगम के निर्देशक अमित राय ने बताया कि यह हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ है कि डाक बाबू इस तरह से फिल्मों की मार्केटिंग करने जा रहे है। राय ने बताया कि डाक विभाग से उन्हें पूरी मदद मिल रही है।
यहां तक कि विभाग ने अपने दफ्तरों में फिल्म के पोस्टर तक लगाने की इजाजत दी है। कई फिल्म समारोहों में वाहवाही बटोर चुकी परेश रावल और ओमपुरी जैसे सितारों से सजी रोड टू संगम भारत में 29 जनवरी को रिलीज होगी।
Friday, January 22, 2010
ओबामा के साथ मल्लिका का फोटों शूट ..फर्जी है
फिल्म लव बराक के प्रमोशन फोटो शूट में मल्लिका बराक ओबामा के साथ दिखेगी लेकिन मल्लिका के इस पब्लिसिटी स्टंट की असलियत खुल गई है। कुछ समय की गुमनामी के बाद मल्लिका शेरावत इन दिनों फिर चर्चा में है। मल्लिका ने पहला फोटों शूट अमेरिकन फ्लैग के साथ किया, तो दूसरा दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ। लेकिन इससे पहले आपकों मल्लिका की किस्तम से जलन हो।
ये जान लीजिए किये शूट बराक ओबामा के कटआउट के साथ हुआ था। मल्लिका का ये लुक उनकी हाल ही में साइन की गई फिल्म लव बराक के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जो एक डेमोक्रेट सपोर्टर और एक रिपब्लिकल सपोर्टर की रोमांटिक लव स्टोरी है। फिल्म में मल्लिका का कैरेक्टर सेन फ्रांसिस्कों की डिस्ट्रिक्ट अटार्नी जनरल कमला हैरिस से प्रभावित है और इसकी फ्लोरिडा में की जाएगी, जहां मçल्लका आजकल रह रही है।
अवतार ने चीन में सफलता का रिकार्ड तोडा
हॉलीवुड की साइस फिक्शन आधारित ब्लाकबस्टर फिल्म अवतार ने चीन के बाक्स आफिस इतिहास में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म के रूप में अपना नाम दर्ज करा दिया है। फिल्म को चीन में रिलीज हुए दो सप्ताह का ही समय हुआ है और यह छह करोड 30 लाख डालर की कमाई कर पिछले दिनों प्रदर्शित 2012 को पीछे छोड चुकी है। उत्तरी चीन में हाड कंपाने वाली ठंड के बावजूद सप्तांहात में लोगों ने अवतार देखने के लिए दस डालर में टिकट खरीदा।
हालाकि इस फिल्म की टिकट ब्लैक में 35 डालर तक में बिकी लेकिन उनके भी खरीददार कम नही थे। चीनी सरकार द्वारा निर्धारित समय से पूर्व इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटाने की खबरों की इंटरनेट पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है और लोागों ने आरोप लगाए है कि देशभक्तिपूर्ण जीवन चरित कंफ्यूशियस के लिए अवतार को हटाने जा रही है।
सबसे एक गुजारिश, अब दीपिका को छोड दो
अभिनेत्री दीपिका को अपने हालत में छोड दो। यानि दीपिका से ये सवाल करना छोड दो कि उनकी जिंदगी में कोर्ठ नया बयॉयफ्रेड है या नहीं। क्योंकि दीपिका अपने रिलेशनशिप को लेकर पूरी तरह कंफ्यूलड हो चुकी है। और अगर ये कंफ्यूजन यूं चलता रहा तो कहीं ऎसा ना हो कि दीपिका की हालत भी सलमान खान जैसी हो जाए। जिनसे बार-बार सिर्फ एक ही सवाल किया जाता है आप शादी कब करेगे।
करण जौहर के एक शो पर जब सलमान से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होने सारा हिसाब एक झटके में रफा-दफा कर दिया। सलमान ने कहा कि मेरी शादी हो चुकी है, उक बार नहीं तीन-तीन बार। अब कौन चाहेगा कि दीपिका भी सलमान जैसे बहकी-बहकी बातें करे।
आमिर ने छोडी सिगरेट -शराब
फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा कर लोगों को सीख देने वाले आमिर खान असल जिंदगी में भी ऎसे उदाहरण पेश करते रहते है कि लोगों को प्ररेणा मिले। अब आमिर खान ने किया है एक और फैसला। नए साल में आमिर खान ने शराब और सिगरेट से तौबा कर ली है। आमिर की माने तो ये उनके दिल से निकली आवाज है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म थ्री इडियट्स की सफलता पर अंधेरी के एक बडे रेस्तरा में पार्टी दी गई। उस पार्टी में आमिर ने सभी को चौका दिया जब उन्होने शराब और सिगरेट को ना बोल दिया। वे शराब की जगह नीबू पानी ले रहे है। शराब और सिगरेट को ना बोलने की वजह भी आमिर अपने ही अंदाज में बताते है।
आमिर के शब्दों में यार मैने पिछले कुछ महीनों में 10 किलों तक वजन बढा लिया था। वैसे भी कभी-कभी मुझे पीकर अच्छा महसूस नहीं होता था और मुझे बीमार पडने से नफरत है। ऎसे में मैने शराब को कभी हाथ न लगाने का फैसला किया है। मै सिगरेट रेग्यूलर नही पीता था लेकिन अब मैने पूरी तरह से उसे भी छोडने का फैसला किया है।
Thursday, January 21, 2010
रेखा को किया अनदेखा
एक ऎसे रिश्ते की जो कभी पूरा ही नहीं हो पाया। लेकिन उस रिश्ते के किरदार जब भी एक-दूसरें के सामने आए। दुनिया ने जानना चाहा कि किसने किसको देखा। किसने किससे क्या कहा जी हां. हम बात कर है रेखा और अमिताभ की। जो एक छत के नीचे आमने-सामने तो हुए लेकिन अमिताभ ने रेखा को नही देखा। लेकिन अभिषेक ने दूरियों की उस रेखा को मिटाने की कोशिश जरूर की।
दरअसल साल 2009 में जैसे ही रेखा अमिताभ के करीब पहुंची वो उठ के चले गए। वहीं इस साल साटर डस्ट अवाड्र्स में अमिताभ जब रेखा के सामने से गुजर तो रेखा की नजर टकटकी लगाएं अमिताभ को ही देखती रही। लेकिन अमिताभ ने उनकों इगनोर किया। लेकिन अभिषेक रूके और उन्होने रेखा को नमस्ते बोला।
झाडियों के पीछे क्यो गई ऎश्वर्या
शायद कोई फिल्म का शाट झाडियों के पीछे से ऎश दे रही होगी, लेकिन ऎसा कदापि नहीं है। बात दरअसल कुछ और ही है। कभी-कभी असलियत बडे-बडे सितारों को भी आसमान से लाकर धरातल पर पटक देती है।
जानकारी के अनुसार ऎश्वर्या अपनी आगामी एक फिल्म के शूट में व्यस्त थी। अचानक उन्हें बाथरूम जाना पडा। सो शुट पर न तो कोई होटल था और न ही कोई वैनिटी बस, जो ऎश को राहत दे सकती। ऎश ने सुविधा के अभाव में बाथरूम के लिए शूट पर उपस्थित प्राकृतिक झाडियों की शरण में जाना ही उचित समझा। भई सू-सू तेज लगी हो तो अच्छे-अच्छे तिलमिला जाते है फिर ऎश्वर्या क्या .....
उदिता लेंगी कोचिंग
सुनने में आया है कि उदिता ने न्यायार्क फिल्म अकादमी में अभिनय का पांरपरिक गुर सीखने के लिये दाखिला लिया है। वैसे भी उनके पास फिल्में नहीं है। बेहतर रहेगा। इस अवकाश के दौरान कुछ भी अभिनय की बारीकियां सीख ली जायें। हो सकता है उदिता की कला के दर्शक दीवाने हो जायें।
सुष्मिता का दूल्हा फेल
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की किस्मत तो देखिये, 35 वर्ष की आयु होने के बावजूद भी वह अभी तक रियल लाइफ में अपने लिये दूल्हा चुनने में असफल है। वहीं उन्होने रील लाइफ में दूल्हा चुनकर अपने आलोचको का मुंह बंद करने की कोशिश की, लेकिन सुष की सारी अभिलाषाओं पर पानी फिरते देर न लगी।
हालिया प्रदर्शित फिल्म दूल्हा मिल गया सुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म थी। सुष को इस फिल्म से बडी उम्मीदें थी। फिल्म बाक्स ऑफिस पर लुढक गई और सुष का दूल्हा दर्शकों का मन नहीं मोह पाया। इस प्रकार सुष का दूल्हा फेल हो गया।
करीना ने कमाई में सब नायिकाओं को पीछे छोडा
बॉलीवुड में हिन्दी फिल्म इन दिनों भले ही कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपडा का डंका बज रहा है लेकिन कमाई कमाई के मामले में शीर्ष पायदान पर करीना कपूर ही विद्यमान है।
श्रीअष्टविनायक फिल्म्स ने बेबो को रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल 3 के लिए सात करोड रूपए की भारी-भरकम धनराशि पर साइन किया है। यह तब है जब पिछले वर्ष थ्री इंडियट्स को छोडकर करीना के खाते में एक भी सफल फिल्म दर्ज नहीं है। ज्ञातव्य है कि हिंदी फिल्म उद्योग में करीना एकमात्र अभिनेत्री है, जो घोषित तौर पर कह चुकी है कि वह कई नायिकाओं वाली फिल्म में काम ही नहीं करेगी। ठीक भी है, जब भी मेट की सफलता के बाद करीना का केरियर ग्राफ चढाव पर रहा है।
उन्होने रोहित की ही फिल्म गोलमाल रिटन्र्स के लिए तीन करोड रूपए दिए गए थे। इसकी सफलता के बाद निर्माता चाहते थे कि उनकी अगली फिल्म में बेबो जरूर रहे। ऎसे में करीना के पक्ष में यह बात भी गई कि उन्होने अभी तक किसी भी सी`ल में काम नहीं किया है।
मैं अपने कमिटमेंट्स कभी नहीं तोडता
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने रिश्तों को लेकर खासे चर्चा में रहते है लेकिन उनका कहना है कि वो अपने कमिटमेंट पर हमेशा टिके रहते है जाहे वो पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल। सलमान ने कहा कि मै एक कमिटेड इंसान हूं। अगर मेरा रिश्ता कभी टूटता भी है तो वो मेरी टूटता बल्कि सामने वाले की ओर से टूटता है। मैं रिश्तों की अहमियत समझता हूं इसलिए ज्यादा दखलंदाजी नहीं करना। सलमान ने कहा कि मैने अगर कोई कमिटमेंट किया है तो मै उस पर टिका रहता हूं।
मालूम हो कि सलमान के ऎश्वर्या राय,संगीता बिजलानी और साथ रिश्ते रहे है। दरअसल सलामन अपनी आने वाली फिल्म वीर को प्रमोट करने के लिए दिल्ली में मौजूद थे। इस फिल्म की कहानी खुद सलमान ने लिखी है। इस फिल्म में सलमान के साथ मिथुन चुक्रवती, सोहेल खान और जैकी श्राफ भी नजर आएंगे। फिल्म में लीड रोल में जरीन खान नजर आएंगेी जो वीर फिल्म से ही अपने करियर की शुरूआत कर रही है।
Wednesday, January 20, 2010
Bruno Sammartino to be honored
Tuesday, January 19, 2010
मैगान बनेंगी ब्रायन की दुल्हन
हालीवुड पटाखा मैगान फॉक्स ने फिर से शहनाई बजवाने की तैयारी कर ली है। पिछले साल की अपनी सगाई को तोडने के बाद वह फिर से अपने पूर्व पति के नाम की मेहदी रचाने जा रही है। ट्रांसफार्मर स्टार के बारे में पता चला है कि वह ब्रायन के साथ सात फेरे लेगी क्योकि ब्रायन ने टि्वटर पर इसका कुछ खुलासा किया है।
ब्रायन के एक प्रशंसक ने उनसे कुछ सवाल किया जिसके जवाब में उन्होने कहा सगाई हो चुकी है और पिछली शादी से मेरा एक बेटा है। उसने यह भी कहा कि वह इस समय मैगान फॉक्स के साथ बैठकर सवालों के जवाब दे रहा है। 23वर्षीय मैगान पिछली फरवरी में पांच साल रहने के बाद ब्रायन से अलग हो गई थी। उसका दावा था कि दोनों अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहते है।
आमिर और शाहरूख आमने-सामने
बॉलीवुड अभिनेता आमिर और शाहरूख एक बार फिर आमने-सामने है। बॉलीवुड के ये दो टॉप खान एक-दूसरें के खिलाफ जब तक बयानबाजी करते रहते है और अब इनका कॉम्पिटीशन भारत के बाहर भी जा पहुंचा है।
इस बार बर्लिन में दोनों खान मौजूद होगे लेकिन अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल में जहां शाहरूख की फिल्म माइ नेम इज खान प्रतिष्ठित बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी, वहीं आमिर खान प्रोडक्शंस की पीपली लाइव को सूडान फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। शाहरूख, माइ नेम इज खान की लीडिंग लेडी काजोल और फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर करण जौहर के साथ बर्लिन फेस्टिवल में शरीक होगे, वहीं आमिर, अपनी पत्नी किरण राव के साथ सूडान फिल्म फेस्टिवल की शोभा बढाएंगे।
अब भी साथ-साथ सलमान-कटरीना
अभिनेत्री कटरीना और सलमान के बीच कभी कोई प्रोब्लम थी ही नहीं। शायद आपको भी इस बात पर यकीन ना हो लेकिन ये सच है दसअसल सलमान के स्टेज शो के बाद कटरीना टीवी पर सलमान की परफॉरमेंस देख रही थी।
सलमान के डांस देखने में कैट इतनी मशगूल हो गई कि उन्हें अपने मेक-अप का भी ध्यान नहीे रहा। यहां तक की अभिषेक और ऎश्वर्या भी बैक -स्टेज परफॉरेमेंस करने के लिए तैयारी कर रहे थे। लेकिन कैट को इसका पता भी नहीं चला। कटरीना परफॉरमेंस के लिए तैयार नहीं थी इसलिए आयोजकों ने ऎश-अभिषेक को स्टेज पर भेज दिया। और सलमान जैसे ही बैक स्टेज लौट कैट ने सल्लू को खूद अपने हाथों से बिस्कुट और फल खिलाए।
कहानी पसंद आने पर ही फिल्म करता हूं: आमिर
यह तो सभी जानते है कि हिंदी सिनेमा जगत के बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान साल में केवल एक ही फिल्म करते है और अपने ही रिकॉर्ड तोड देते है। लेकिन क्या आप जानते है कि आमिर ऎसा क्यों करते है।
दरअसल आमिर का कहना है कि मैं एक साल में एक ही फिल्म कर सकता हूं, इससे ज्यादा फिल्में मुझसे हो नहीं सकती। आमिर ने बताया कि पे पैसा कमाने के लिए फिल्मे नहीं करते है, बल्कि फिल्म की कहानी अच्छी लगने पर ही उसमें काम करते है।
प्रेग्नेंट है हॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बालूची
हॉलीवुड में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना चुकी इटली की मशहूर अभिनेत्री मोनिका बालूची बहुत जल्द दूसरी बार मां बनने वाली है।
फ्रांसीसी अभिनेता विंसेट कॉलेस के साथ 1999 में शादी रचाने वाली मोनिका की यह दूसरी डिलीवरी होगी। मोनिका के पति कॉसेल हॉलीवुड फिल्मों में आमतौर पर खलनायक की भूमिका निभाने के लिए मशहूर है। 45 वर्षीय मोनिका ने आज से पांच साल पहले सिंतबर 2004 को अपनी पहली बच्ची को जन्म दिया था। दोनों पति-पत्नि ने अपनी पहली बेंटी का नाम डेवा रखा है।
ऎतिहासिक फिल्मों की ओर लौटे सलमान
बॉलीवुड में 1992 में फिल्म सूर्यवंशी में एक राजकुमार का किरदार कर चुके अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को प्रदर्शत होने जा रही फिल्म वीर के साथ एक बार फिर ऎतिहासिक फिल्मी की ओर लौटे है। सलमान ने 20 वर्ष पहले इस फिल्म को लिखा था। यह फिल्म इरोज इंटरनेशनल मीडियां लिमिटेड की प्रस्तुति और विजय जालानी मूवीज का निर्माण है।
सलमान ने कहा कि मैने 20 वर्ष पहले यह कहानी लिखी थी लेकिन उस समय इस पर फिल्म बनाई, जब मैने यह कहानी अपने पिता को दिखाई थी उस वक्त सबसे बडा डर यह था कि वह कहानी पढकर क्या कहते है लेकिन उन्होने कहा कि यह अच्छी कहानी है।
इस फिल्म का निर्माण करीब 44 करोड रूपये की लागत से हुआ है। अनिल शर्मा ने फिल्म का निर्देशन किया है और नवोदित अभिनेत्री जरीन खान इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत कर रही है। जरीन कहती है कि यह प्रेम कहानी है जो आजादी की लडाई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। मैने एक राजस्थानी राजकुमारी की भूमिका की है। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा राजस्थान में फिल्माया गया है। यह बहादुरी, छलकपट और प्रेम की दास्तान है।
ऑस्टेलिया में रहमान के संगीत धूम
बॉलीवुड संगीतकार ए.आर.रहमान ने शनिवार रात एक संगीत कार्यक्रम में अपनी जादुई आवाज और संगीत से हजारों लोगों का मनोरंजन किया। सिडनी में शनिवार रात रहमान की धुनों में खोने के लिए लगभग 40 हजार लोग इकटा हुए।
कार्यक्रम में लगभग 40 संगीतकरों ने हिस्सा लिया। इन सभी ने रहमान के साथ संगीत के जादू से दर्शको को लगभग ढाई घंटे तक बांधे रखा। सर्दभरी रात में जब रहमान ने ख्याजा मेरे ख्याजा... गाया तो लोग उनकी जादुई आवाज में खो गए। कार्यक्रम का आयोजन सिडनी के उपनगरीय इलाके पारामाटा में किया गया था। यहां बडी संख्या में भारतीय और अन्य दक्षिणी एशियाई मुल्कों के नागरिक रहते है।
सल्लू ने जरीन को पार्टनर -2 में रोल दिलाया
फिल्म वीर में जरीन के अभिनय से सलमान खान इतने इंम्प्रेस्ड है कि उन्होने पार्टनर-2 में डेविड धवन को जरीन को लीड रोल में लेने को कह डाला। उल्लेखनीय है कि पार्टनर फिल्म के सी`ल में अब न तो आपकों सलमान की गर्लफ्रेंड कटरीना दिखेंगी और न ही लारा दत्ता।
फिल्म के लीड रोल के लिए जरीन खान को साइन किया गया है।
फिल्म वीर में सलमान ने जरीन को ब्रेक दिया था, और अब सल्लू मियां जरीन के एंक्टिंग से इतने प्रभावित हुए है। कि डेविड धवन से कहकर जरीन को पार्टनर-2 की लीड एक्टे्रस का रोल दिया। मालूम हो कि सलमान खान इंडस्ट्री में नए चेहरों को जॉच करने के लिए जाने जाते है।
कुछ साल पहले सलमान ने एश्वर्या राय से मिलती-जुतली शक्ल वाली स्नेहा उल्लास को अपनी फिल्म लकी की हीरोइन बनाया था और अब सलमान की नई खोज है जरीन खान।
Monday, January 18, 2010
Rocky Top is still an elite job
The one advantage Tennessee has is that the entire state supports the football program...the athletic department has no problem spending money to upgrade the football facilities...hopefully the Vols can get back to where they were a few years ago...and it would be really nice if the Tennessee could some how get matched up against USC in a bowl game real soon...
Serious question - what is the official mascot of Geico Insurance?...is it the gecko, the caveman, or that bundle of money with eyes?...
Over the last two weekends a total of 8 NFL playoffs games were held and only one game was still undecided when the fourth quarter began...
Overall this has not been an exciting NFL season...the last two weeks of the regular season saw the Colts purposely tank two games to end any chance at a 16-0 mark while other numerous playoff teams also sat their starters...week 17 saw the Cowboys and Jets shutout their opponents...and the playoffs have been just awful...
Will Al Davis make a decision and either fire or keep Tom Cable as head coach of the Oakland Raiders...Davis is starting to act like Brett Favre in not being able to make a decision...
Tim Griffin of ESPN.com ranked the top 10 college football coaching jobs...here was his list:
1. Texas: It’s got it all -- facilities, support, tradition and located within a rich recruiting base. Mack Brown has made this the nation’s best job. Muschamp would be crazy to skedaddle to Rocky Top and leave this behind.
2. Florida: Recruiting might be better than Texas and the location provides a beach lifestyle. The only trouble with this job, compared to Texas, is that Florida’s place in the SEC is a little more tenuous than Texas’ place in the Big 12.
3. Ohio State: Tradition, facilities and an unmatched place in the pecking order of the Big Ten. Some coaches would love the weather in Columbus, while snowbirds might see it lacking compared to places like those at the top..
4. USC: “Tailback U” has returned to the top thanks to Pete Carroll’s transformation. This is the football team for a southern California without an NFL franchise.
5. Alabama: Still wondering why Dennis Franchione left Alabama for Texas A&M. Another stadium expansion after this season’s national championship has made this a job that Nick Saban would willingly leave one of the NFL’s flagship franchises to return to. Considering his college allegiance, he’s a smart man.
6. Oklahoma: Bob Stoops might have the best setup in coaching considering he’s working for Joe Castiglione and David Boren. Recruiting will always be a matter of plucking Texas players and Stoops has done a marvelous job at that over the years.
7. Penn State: It will be interesting to see who follows Joe Paterno when he finally decides to hang up his whistle. This is one of the Big Ten’s best jobs with facilities and history to match. It might be daunting to follow Paterno, however.
8. Notre Dame: Still has the attention of NBC and the tradition of college football’s most storied program. Can they find the right coach to return Notre Dame to its place of dominance?
9. LSU: There’s a reason why Les Miles decided to stay here rather than pursue the Michigan job. Rabid talent base and SEC television money make this one special. And you can eat good crawfish any time you want.
10. Nebraska: The only drawback for this job is its lack of a fertile home recruiting area. But other than that, this job has got it all including one of the nation’s most knowledgeable fan bases. It’s the biggest unifier for the entire state as college football is clearly king here.
It is sad to see Michigan and Tennessee off the list...but if this list was done a few years back, it is doubtful that Nebraska and Alabama would have made the top 10...
Saturday, January 16, 2010
आमिर देंगे जिंदगी खूबसूरत है, इसे खत्म मत करों का संदेश
आमिर खान अब छात्रों को आत्महत्या करने से रोकेंगे। बीएमसी और बॉम्बे साइकियाट्रिस्ट सोसायटी ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है। जिंदगी खूबसूरत है, इसे खत्म मत करों जल्द ही आमिर जिंदगी के इस संदेश को मुंबई के छात्रों के साथ बांटते नजर आएंगे।
दरअसल छात्रों के बीच लगातर बढ रही आत्महत्या की घटनाओं से परेशान बीएमसी ने आमिर की सहायता लेने का फैसला किया है। मालूम हो कि पिछले आठ दिनों में मुंबई समते महाराष्ट्र भर में कुल 10 छात्र आत्महत्या कर चुके है।
मै किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रहा: शाहिद कपूर
बॉलीवुड के सबसे सेक्सी शाकाहारी हीरों का खिताब पा चुके शाहिद कपूर के रोमांस की खबरे आए दिन सुनी जाती है। अब यह खुलासा कर ही दिया वह बिल्कूल अकेले है। सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो लिफ्ट करा दे के दौरान शाहिद ने कहा कि वह बिल्कुल अकेले है लेकिन उन्हें एक से दो होने में कोई गुरेज नहीं है। शाहिद इस कार्यक्रम में बतौर विशेष मेहमान आए थे।
यह कार्यक्रम यश राज फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया गया है और करन जौहर इसे प्रस्तुत कर रहे है। जौहर की रब ने बना दी जोडी की अभिनेत्री अनुष्का से संबंधो के बारे में पूछते पर शाहिद फंसते नजर आए। शाहिद उनके परमीत सेठी निर्देशित अनाम फिल्म में काम कर रहे है। इस प्रसंग पर शाहिद ने चुटकी लेते हुए कहा, आप परमीत से बेहतर तरीके से पूछ सकते है। आजकल सभी निर्देशक मजा लेने लगे है। शाहिद ने कहा मै स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं प्रियंका चोपडा या अन्य किसी अभिनेत्री के साथ डेटिंग नहीं कर रहा हूं।
रिया सेन अब छोटे पर्दे पर भी
बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन भी अब छोटे पर्दे पर दिखाई देने वाली है। हालाकि वे एक धारावाहिक में विशेष भूमिका में नजर आने वाली है। रिया को टीवी पर लाने का काम कर दिखाया है पारितोष पेंटर ने, जिनके साथ रिया ने पेईगं गेस्ट नामक फिल्म की थी।
परितोष का टीवी शो श्री आदि मानव सब टीवी पर दिखाया जा रहा है शुक्रवार को रात 9 बजे प्रसारित होने वाले शो में रिया नजर आएंगी। किसी टीवी धारावाहिक से जुडने का यह रिया का पहला अवसर है। रिया के मुताबिक इस शो में वे अभिनेत्री रिया सेन ही बनी है। धारावाहिक में दिखाया गया है कि एक परिवार डिनर डेट विद रिया सेन प्रतियोगिता जीतने में कामयाब होता है और उन्हें रिया के साथ समय बिताने का अवसर मिलता है।
अक्षय ने साधा शाहरूख खान पर निशाना
अब अक्षय तो सीधे सीधे खान कैंप से पंगा नहीं ले सकते इसलिए खिलाडी ने बिग बी के आड में शाहरूख पर निशाना साधा। अक्षय एक बेहतरीन खिलाडी है, जिन्हें अच्छे से मालूम है कि कब किस पर और कैसे निशाना साधना है ऎसे में अगर बात शाहरू खान की हो , तो वह एक भी मौका हाथ से नही जाने देते।
दरअसल अप्सरा अवार्डस के दौरान अमिताभ बच्चन को लाइफआइम एचीवमेंट पुरस्कार देने के लिए अक्षय को मंच पर बुलाया गया था। बिग बी को ट्राफी देते हुए अक्षय ने कहा ,सर (अतिताभ बच्चन) एक लीजेंड है, जो आज भी और कलाकारों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। हिंदी फिल्म उद्योग के दूसरे कलाकार उनकी फिल्मों के रीमेक बनाकर, उनमें अभिनय कर अपने भीतर छिपे अभिनेता की तलाश करते है। साफ है अक्षय का इशारा शाहरूख खान डॉन की और था, जिसका सी`ल यानी डॉन -2 भी फरहान अख्यत ने काम शुरू कर दिया है।
ये बात और है कि शाहरूख ने इस बात को सीरियसली नहीं लिया। दोनों के बीच की खटास की वजह है कि शाहरूख का फरहा कैप से आउट होना और अक्षय की एंट्री। फिल्म तीसमार खा में बादशाह खान के बजाय अक्षय कुमार को लेने के बाद से ही दोनों के बीच बातचीत बंद है।
विदेश में कलर्स के ब्रांड एंबैसेडर अमिताभ होंगे
टेलीविजन चैनल क्लर्स ने बॉलीवुड के शंहशाह अभिताभ बच्चन को अमेरिका और ब्रिटेन में अपना ब्रांड एबेंसेडर नियुक्त किया है। कलर्स द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन के लिए ब्रांड एंबैसेडर नियुक्त किए जाने पर अमिताभ ने खुशी जाहिर की है। उन्होने कहा कि रियलिटी शो बिंग बॉस 3 के जरिए वे इस मनोरंजन चैनल से जुडे थे।
अमिताभ ने मुख्य बयान जारी कर कहा कि मुझे यकीन है कि कलर्स अमेरिका और ब्रिटेन में लोकप्रिय साबित होगा। चैनल के साथ जुडकर मे सम्मानित महसूस कर रहा हूं। कसर्ल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कामत ने कहा कि अमिताभ के ब्रांड एंबैसेडर बनने से चैनल नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होनें कहा कि अमिताभ देश के बाहर चैनल को नई पहचान देंगे।